Faridabad NCR
राजकीय माध्यमिक विद्यालय नंबर 3 फरीदाबाद में नए सत्र 2024 25 के लिए प्रवेश परीक्षा द्वारा दाखिल किए
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंबर 3 फरीदाबाद में नए सत्र 2024 25 के लिए प्रवेश परीक्षा द्वारा दाखिल किए गए नए विद्यार्थियों का आज पहला दिन था तथा एक अभूतपूर्व नजारा देखने को मिला। प्रधानाचार्य डॉक्टर परेश गुप्ता ने स्वयं बच्चों के माथे पर तिलक लगाकर तथा पुष्प वर्षा कर कर बच्चों का स्वागत किया। इसके बाद स्टाफ के अन्य अध्यापकों ने भी नए छात्र-छात्राओं को विद्यालय में प्रवेश होने पर स्वागत किया। प्रार्थना सभा के अंदर प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए डॉक्टर परेश गुप्ता ने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया तथा शहर के जाने-माने विद्यालय में प्रवेश मिलने पर बधाई दी। गौरतलब है कि यह विद्यालय पिछले दो वर्षों में ही एक अलग मुकाम हासिल कर चुका है तथा सफलताओं के कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इस वजह से जनता में इस विद्यालय में दाखिला लेने का जुनून दिखाई देता है। प्रधानाचार्य से जब बात की गई तब उन्होंने बताया कि यद्यपि अभी विद्यालय में मूलभूत बहुत सारी चीजों की कमी है तथा अध्यापकों की भी बहुत भारी कमी है, परंतु इसके बावजूद अनथक प्रयासों के कारण तथा अच्छे अध्यापकों के कारण विद्यालय दिन प्रतिदिन हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। विद्यार्थी न केवल पढ़ाई लिखाई में बल्कि खेल कूद ,सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य कंपटीशन एग्जाम्स में भी अपना लोहा मनवा रहे हैं। प्रधानाचार्य डॉक्टर परेश गुप्ता ने कहा कि इस तरह स्वागत करने से इन बच्चों के मन से नए माहौल और नए विद्यालय के प्रति भय खत्म होगा तथा उत्साह की भावना का संचार होगा जिससे बच्चे अच्छे से मन लगाकर पढ़ाई कर सकेंगे। इसी तरह से चौतरफा विकास होने के कारण बच्चों ने पिछले वर्ष इस विद्यालय से जेईई मेंस में पांच बच्चे तथा नीट द्वारा मेडिकल में दो बच्चे सेलेक्ट हुए ।इसके अलावा राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर पर खेलकूद की प्रतियोगिताओं में व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यालय ने बहुत सारे पुरस्कार जीते। आज बच्चों के स्वागत के लिए अध्यापकों ने बहुत तैयारी कर रखी थीं तथा बच्चों के आने से पहले ही श्रीमती रितु गांधी श्रीमति अनुबाला श्रीमती अनु श्रीमती मनीषा श्री राजेंद्र सिंह श्री देवेंद्र श्री यशपाल , श्री सत्यपाल शास्त्री ने विद्यार्थियों के स्वागत के लिए तैयारी की थी जिसका शुभारंभ प्रधानाचार्य द्वारा सरस्वती मां की मूर्ति पर माल्यार्पण से प्रारंभ किया गया। बच्चों की मंगल कामना और सुनहरे भविष्य के लिए सभी अध्यापकों ने बच्चों को आशीर्वाद दिया।