Views: 4
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 3 अक्टूबर कि रात को पुलिस चौकी सेक्टर 46 कि टीम गस्त पर थी। इसी दौरान सेक्टर 45 में खेडा देवता के पास एक गाडी खडी हुई थी। जिसको चैक किया गया तो 2 व्यक्ति कुनाल व माधो शर्मा गाडी में बैठकर शराब पी रहे थे। जिनको वहां शराब पीने से मना किया तो उन्होंने पुलिस कर्मचारियों के साथ झगड़ा किया, जिस पर थाना सुरजकुण्ड में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर 46 की टीम ने कुनाल(38) व माधो शर्मा(29) वासी सेक्टर 45 को गिरफ्तार किया गया है
पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी 3 अक्टूबर को सेक्टर 45 में खेडा देवता के पास शराब पी रहे थे। जिनको पुलिस कर्मचारियो द्वारा वहां शराब पीने से मना किया तो आरोपी कुनाल व माधो शर्मा ने पुलिस कर्मचारियो के साथ झगड़ा किया। दोनों आरोपी मानव रचना यूनिवर्सिटी में होटल मैनेजमेंट के प्रोफेसर है। गाड़ी को पुलिस कब्जा में लिया गया है तथा आरोपितों को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।