Faridabad NCR
स्वदेशी अपनाएं, देश को आत्मनिर्भर बनाएं : पंकज पूजन रामपाल

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 17 अक्टूबर। भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज रामपाल जी के मार्गदर्शन में सैक्टर-15 मार्किट और सैक्टर 12 पेबल डाउन टाउन माल में स्वदेशी अभियान और आत्मनिर्भर भारत संकल्प जागरूकता अभियान चलाया गया | इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री पंकज पूजन रामपाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक एक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लिया है और इस लक्ष्य की प्राप्ति का मार्ग आत्मनिर्भर भारत से होकर गुजरता है। देश के प्रत्येक व्यक्ति को स्वदेशी अपनाने की बात करनी चाहिए, ताकि आत्मनिर्भर भारत अभियान को बल मिले। “प्रधानमंत्री मोदी जी ने बार बार देशवासियों से आग्रह किया है कि जो भी खरीदें, वह भारत में बना हो, स्वदेशी हो। दीपावली की मूर्तियों से लेकर मोबाइल, टीवी और सजावट तक – सब देश में बना हो। अब समय है कि हम स्वदेशी को केवल विकल्प नहीं, बल्कि आदत बनाएं। “भारत को आत्मनिर्भर बनाना तभी संभव है जब हर नागरिक अपने जीवन में स्वदेशी अपनाएगा। यह न सिर्फ देश के कारीगरों और उद्योगों को समर्थन देगा, बल्कि हमारी अर्थव्यवस्था को भी मज़बूती प्रदान करेगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का विकसित भारत 2047 का सपना तभी साकार होगा जब हम ‘स्वदेशी’ को ‘संकल्प’ बनाएंगे।”
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के आह्वान को धरातल पर उतारते हुए भारतीय जनता पार्टी फरीदाबाद द्वारा इस कार्यक्रम की जिला संयोजक सीमा भारद्वाज व सह संयोजक गिर्राज त्यागी, तरनजीत सिंह व नीरज मित्तल जी के नेतृत्व में दीपावली से पूर्व फरीदाबाद की सेक्टर-15 मार्किट व उसके आस पास रियाशी इलाके में और सैक्टर 12 पेबल डाउन टाउन माल के पास स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर नागरिकों को स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के लिए प्रेरित किया गया, स्टीकर लगाए व संकल्प पत्रक भरवाए और बाजारों में व्यापारियों से भी अपील की गई कि वे अधिक से अधिक देश में निर्मित उत्पादों की बिक्री करें और स्वदेशी के लिए ग्राहकों को प्रेरित करें।
श्री पंकज रामपाल ने आगे कहा कि स्वदेशी जन-जागरूकता अभियान के मुख्य उद्देश्य देश में बने उत्पादों को प्राथमिकता देना है इससे स्थानीय कारीगरों और उत्पादकों को सीधा लाभ मिलेगा । विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता कम होगी और देश आर्थिक तौर पर मजबूत होगा। श्री पंकज रामपाल ने कहा दीपोत्सव पर यह संकल्प लें कि “इस बार त्योहार देशी अंदाज में मनाएं, सिर्फ स्वदेशी प्रोडक्ट ही खरीदें । उन्होंने फरीदाबाद के निवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस दीपावली और उसके बाद भी अपने दैनिक जीवन में अधिक से अधिक स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करें, देश के निर्माण में भागीदार बनें और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करें।
इस जन जागरण अभियान में भाजपा जिला महामंत्री चौधरी प्रवीण, जिला उपाध्यक्ष भारती भाकुनी, प्रभा सोलंकी, यशवंती, ओल्ड मंडल अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, महामंत्री रमेश जांगड़ा, नीतू, सुरेश लाखन, अरुणिमा सिंह, युवा मोर्चा कार्यकारी जिला अध्यक्ष सचिन ठाकुर, शिवम रतन गुप्ता, रेखा मिश्रा, यश मल्होत्रा, आशु गर्ग, मनोज शर्मा, चन्दन, कमल सैनी, नवल किशोर व अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।