Connect with us

Faridabad NCR

योग को अपनाना सही मायनों में एक क्रांतिकारी कदम है  : उपायुक्त जितेन्द्र यादव

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 14 जून। उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में मंगलवार को आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योगाभ्यास के उपलक्ष्य में दूसरे दिन जिला स्तरीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर के दौरान उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने योग का महत्व बताया और कहा कि हमें योग योग को अपने दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग बनाना होगा। उन्होंने कहा कि अगर हमारा शरीर

स्वस्थ है तो हमारा मन भी स्वस्थ होगा और हम आर्थिक रूप से भी मजबूत होंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर के जिला स्तर पर तमाम इंतजाम कर योगाभ्यास शुरू किया गया है।

उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि योग को अपनाना सही मायनों में एक क्रांतिकारी कदम है, क्योंकि व्यक्तिगत रूपांतरण के बिना, सारे संसार का रूपांतरण नहीं किया जा सकता। योग एक ऐसा सिस्टम है जो तार्किक तौर पर उचित तथा वैज्ञानिक रूप से मान्य है। यौगिक सिस्टम को हर व्यक्ति तक ले जाने का प्रयत्न,  मनुष्य के जीवन में अच्छी सेहत, कल्याण तथा प्रचुरता की इच्छा को पूरा करने से जुड़ा है।

उन्होंने कहा की आठवा अन्तर्राष्ट्रीय योगाभ्यास सेक्टर-12 खेल परिसर में  किया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी 20 जून को सुबह जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा। उसके बाद 21 जून को योग दिवस मनाया जाएगा।

योगाभ्यास में एसडीएम परमजीत चहल, एमसीएफ के ज्वाइंट कमिश्नर डॉक्टर नरेश कुमार, तहसीलदार नेहा सारण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और पतंजलि योग समिति तथा अन्य योग संस्थानों के प्रतिनिधि व शहर के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com