Connect with us

Faridabad NCR

मोनू मानेसर की पैरवी भी करेंगे फरीदाबाद के बार एसोसिएशन पूर्व प्रधान एडवोकेट एलएन पाराशर

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 13 सितंबर। आज फरीदाबाद के लॉयर्स चैंबर नंबर 382 जोकि एडवोकेट एलएन पाराशर का चैंबर है उसमें बजरंग दल और गौ रक्षक की भारी भीड़ दिखाई दी, आप सभी को ज्ञात हुआ कि कल मेवात कांड के बहुचर्चित मानू मानेसर को गिरफ्तार कर लिया गया था।
मोनू मानेसर के ऊपर राजस्थान के जिला भरतपुर के थाना में FIR नंबर 24 -2023 दर्ज की गई है जिसमें मोनू मानेसर को दो व्यक्तियों की हत्या की साजिश रचने का आरोपी बनाया गया है, वहीं दूसरी fir आईटी एक्ट के तहत नूंह थाने में दर्ज की गई है, कल दिनांक 12 सितंबर को मा मानेसर नूंह जिले की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और राजस्थान के अंदर दर्ज एफआईआर के तहत उन्हें राजस्थान पुलिस को भी सौंप दिया गया है,
आज दोपहर मानेसर से मोनू मानेसर की माता एवं उनके परिजन एडवोकेट एलएन पाराशर से मिलने उनके चेंबर पर पहुंचे और उनसे अपने बेटे की पैरवी करने की गुहार लगाई उनके साथ गौ रक्षा बजरंग फोर्स एवं कई जिलों के गौ रक्षक भी साथ में एडवोकेट एलन पाराशर से विनती करने पहुंचे,
एडवोकेट एल एन पाराशर ने पूरी fir की जानकारी लेने के बाद उनकी माता जी को आश्वासन दिया की वह जल्द ही मोनू मानेसर को जमानत पर रिहा करवा कर जेल से बाहर करवाएंगे
एडवोकेट पाराशर से बात करने पर उन्होंने बताया कि मोनू मानेसर पर लगाए गए सभी इल्जाम बेबुनियाद है, उन पर लगाए गए साजिश का इल्जाम भी उन पर साबित नहीं होता यहां तक की अभी उन्हें दोषी नहीं माना गया, एडवोकेट पाराशर ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है वह मोनू मानेसर को जल्दी जमानत दिलवाएंगे,
जिस तरह बिट्टू बजरंगी को नूंह सदर थाना पुलिस ने आरोपी बनाया था लेकिन उनकी दलीलें सुनने के बाद उन्हें 12 दिन बाद ही जमानत से रिहा कर दिया गया इसी तरीके से वह मोनू मानेसर को भी जल्द ही जमानत पर रिहा करवा कर उनके परिजनों को सौंपेंगे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com