Connect with us

Faridabad NCR

फरीदाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट एलएन पाराशर पुनः 17वीं बार मुफ्त में देंगे कानूनी किताब

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 18 अगस्त। फरीदाबाद के गुरुजी यानी एडवोकेट एल एन पाराशर पूर्व प्रधान बार एसोसिएशन 19 अगस्त 2023 को दोपहर 1:00 बजे फिर एक बड़ा ऐतिहासिक कार्य करने जा रहे हैं वह युवा वकीलों को 17वीं बार नई क्रिमिनल मेजर ला के बिल की किताब,2023 एवं 2024 की लीगल डायरी जिसमें कोर्ट फीस सहित पुरानी आईपीसी सीआरपीसी ला एविडेंस मुफ्त में देंगे
एडवोकेट पाराशर से बात करने पर उन्होंने बताया कि हाल में ही लोकसभा के अंदर कानूनी धाराओं के संशोधन एवं नया बिल आने के पश्चात यह जरूरी किताब देने का निर्णय लिया।

उन्होंने कहा कि हाल ही में कई धाराओं के नंबर में बदलाव किया गया है इसलिए हमारे कोर्ट के युवा वकीलों को कोई दिक्कत ना हो यह नई किताब युवा वकीलों को मोहिया करा रहे हैं। इन किताबों में पुरानी एवं नई दोनों धाराओं का पूरा उल्लेख किया हुआ है , इस संशोधन के बाद यह नई किताब उनके लिए अत्यंत आवश्यक थी इसीलिए युवा वकीलों को जल्द से जल्द मुहैया कराने का निर्णय लिया गया
उन्होंने युवा वकीलों से अपील की है कि 19 अगस्त दिन शनिवार दोपहर 1:00 सभी युवा वकील उनके चेंबर नंबर 382 में पहुंचकर इन किताबों को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com