Faridabad NCR
एडवोकेट एल एन पाराशर ने युवा वकीलों की सहायता एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की मदद में एक ऐतिहासिक कदम और बढ़ाया
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 30 जुलाई। फरीदाबाद के गुरुजी यानी एडवोकेट एल एन पाराशर ने अपने चेंबर नंबर 382 से एक नई पहल की है, उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि अब वह युवा वकीलों की इच्छा अनुसार एक नया कदम और बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि 16 बार में वह युवा वकीलों को लगभग सभी तरह की कानूनी किताबें मुहैया कराने की कोशिश की है,लेकिन उसके बावजूद भी अगर किसी युवा वकील के पास किसी किताब की कमी महसूस होती है या उसकी जरूरत होती है तो वह चेंबर नंबर 382 में सोमवार से बृहस्पतिवार तक उन किताबों का नाम एवं अपना नाम लिखवा सकता है। वह किताबें उन्हें सोमवार को गुरु जी द्वारा दोपहर 3:00 बजे से 4:00 बजे तक निशुल्क प्रदान की जाएगी।
एडवोकेट पाराशर ने इसके साथ-साथ यह भी बताया कि युवा वकीलों को किसी भी प्रकार की किताबें जो उन्हें चाहिए और उनके पास नहीं है वह निशंकोच अपना नाम और किताबों का नाम उनके चेंबर नंबर 382 में आकर नोट करवाए और सोमवार को बेझिझक ही उन किताबों को प्राप्त करें यह कार्य 31 जुलाई 2023 से प्रारंभ कर दिया जाएगा, इस कार्य में युवा वकील किसी भी तरह की किताबें प्राप्त कर सकते हैं जो उनको चाहिए और उनके पास नहीं है या उन्हें ढूंढने पर किताबें नहीं मिल रही है।
एडवोकेट पाराशर से बात करने पर उन्होंने यह भी बताया कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को जो बार और चेंबर में कार्य करते हैं उनके राशन वितरण को लगातार हर महीने 25 तारीख को करने की घोषणा वह पहले ही कर चुके हैं परंतु आज एक नया कदम उनकी मदद में शुरू करने जा रहे हैं कि अब किसी भी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की बेटी की शादी होगी तो वह ₹21000 का कन्यादान एवं अगर लड़के की शादी होगी तो वह ₹11000 शगुन के रूप में देंगे।
उन्होंने कहा कि इस योजना का शुभारंभ भी 31 जुलाई यानी कल से कर दिया जाएगा।
एडवोकेट पाराशर की इस घोषणा के बाद भर के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में खुशी की लहर दिखाई दी।