Connect with us

Faridabad NCR

एडवोकेट एल एन पाराशर 9वीं बार फिर मुफ्त बाटेंगे कानूनी किताबें

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 31 मार्च। फरीदाबाद कोर्ट परिसर में बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं न्याय सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एल एन पाराशर 9वीं बार फिर मुफ्त बाटेंगे कानूनी किताबें।
एडवोकेट पराशर से बात करने पर उन्होंने बताया कि वह इस बार भी कानूनी किताबें युवा वकीलों को मुफ्त बाटेंगे जो 500 सेट बांटे जाएंगे, जो जरूरत पड़ने पर सेट की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है कोई भी युवा वकील किताबों से वंचित ना रह पाएगा, किताबों का सेट इस प्रकार होगा इसमें लगभग 6 किताबें होंगी जिसमें अपराध कानून संहिता, द्विभाषी संस्करण ,राज्य संशोधन सहित, दंड प्रक्रिया संहिता 1973, भारतीय दंड संहिता 1807, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872 नया संस्करण 2022 का एवं एनडीपीएस एक्ट, आईटी एक्ट, लिमिटेशन एक्ट एवं ट्रांसफर एवं प्रॉपर्टी एक्ट, यह किताबें युवा वकीलों को दी जायेंगी।
उन्होंने यह भी कहा कि वह यह किताबें लगातार तीन साल में पहले भी 8 बार दें चुके है अब इस बार पिछले समय जो दुर्लभ किताबें युवा वकीलों को नहीं मिल पाई थी वह इस बार दी जाएंगे,
उनसे बात करने पर उन्होंने यह भी कहा कि वह यह किताबें इसलिए बांटते हैं ताकि युवा वकील निर्भय होकर पूरी तैयारी के साथ कोर्ट में अपना पक्ष रख सकें उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्होंने वकालत शुरु करी थी तो उनके साथ प्रैक्टिस कर रहे कुछ युवा वकीलों को इस तरह की समस्याएं आई थीं, जिसको लेकर के अब वह चाहते हैं कि युवा वकीलों को किसी भी किसी प्रकार से किताबों के लिए परेशान ना होना पड़े इसलिए समय-समय पर वह इन्हें बांटते रहते हैं, उन्होंने कहा कि उनके सभी सहयोगी जिनमें प्रमुख रूप से संजीव तंवर एडवोकेट हितेश पराशर नवीन भाटी, अनिल अधाना, विक्की, संजीव अभिनीत अधाना एवं कुलदीप नागर, सुमित्, सोमदत्त शर्मा, नवाब सिंह मान मुख्य रुप से हमेशा मौजूद रहते हैं।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com