Connect with us

Faridabad NCR

फरीदाबाद सेक्टर 12 कोर्ट परिसर में लॉयर्स चैंबर नंबर 382 में एडवोकेट एलएन पाराशर 26 सितंबर दोपहर 1:00 बजे बाटेंगे कानूनी किताबें व डायरी

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 25 सितंबर। फरीदाबाद कोर्ट परिसर में दसवीं बार कल हजारों की संख्या में कानूनी पुस्तकें वा 2023 की डायरी युवा वकीलों को मुफ्त में दी जाएंगी, कोर्ट परिसर के लाइव चेंबर नंबर 382 कानूनी किताब और डायरी उसे पूरा भरा हुआ है जिसके अंदर क्रिमिनल मेजर एक्ट हिंदी इंग्लिश संस्करण, बैटरड्राफ्टिंग, 2023 की नई डायरी जिसके अंदर पूरे हरियाणा की सारी कोर्ट फीस सहित आईपीसी, सीआरपीसी भी संकलित है,
आज दोपहर जब फरीदाबाद के कोर्ट लॉयर चेंबर 382 में पहुंचे तो हमने देखा कि वहां पर पूरा ऑफिस किताबों से भरा हुआ है और वहां बैठे हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अध्यक्ष न्यायिक सुधार संघर्ष समिति एवं बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट एलएन पाराशर से हमने बात की तो उन्होंने बताया कि लगातार दसवीं बार वह कल यानी कि 26 सितंबर को दोपहर 1:00 बजे युवा वकीलों को मुफ्त में कानूनी किताब बाटेंगे,
उन्होंने यह भी कहा कि इस बार में ज्यादा से ज्यादा संख्या में कानूनी पुस्तकें देंगे और उन्होंने कहा कि में कोशिश करेंगे कि कोई भी युवा वकील इन से वंचित ना रह पाए, क्योंकि युवा वकीलों के लिए यह तीनों ही किताबें अति आवश्यक और बड़ी लाभप्रद है,
आमतौर पर हमने देखा है कि इस तरह लगातार 10-10 बार हरियाणा के किसी भी कोर्ट में किसी वरिष्ठ अधिवक्ता ने अपने पेसे के युवा वकीलों को अपने निजी कोष से शायद ही ऐसी कानूनी किताबें दी हो, लेकिन एडवोकेट पराशर लगातार दसवीं बार यह कार्य करने जा रहे हैं उनसे बात करने पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह का कार्य करने में बड़ी प्रसन्नता होती है और वह काफी खुश दिखाई दे रहे थे उन्होंने यह भी कहा कि वह इस तरह की कानूनी किताबें युवा वकीलों को इसलिए देते हैं ताकि वह निडर होकर जनता से कोर्ट में अपना पक्ष रख सकें,
जब हमने उनसे राजनीति और पार्टी पॉलिटिक्स के बारे में बात की तो वह सीधा ही नकारते हुए बोले कि उन्हें जीवन में ना ही कोई इलेक्शन लड़ना है और ना ही कोई राजनीति करनी है वह यह काम अपनी दिल की खुशी के लिए करते हैं और इन्हें करने से उनको बड़ा सुकून मिलता है,
हम आपको बता दें कि कुछ ही दिन पहले एडवोकेट एलएन पाराशर ने अपने बार एसोसिएशन के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को मुफ्त में 6 लाख कीमत की मेडिकल बीमा पॉलिसी करवा कर दी और उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर सभी कर्मचारियों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पूरे महीने का राशन भी मुहैया कराया,
इन सभी बातों को बताते हुए उन्होंने युवा वकीलों से अपील की है कि वह कल यानी कि 26 सितंबर को दोपहर 1:00 बजे लॉयर्स चैंबर नंबर 382 में पहुंचकर कानूनी पुस्तकें प्राप्त करें।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com