Faridabad NCR
अधिवक्ताओं ने पंजाब में आप की जीत पर मिठाई बांटी
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 11 मार्च। आम आदमी पार्टी को पंजाब में मिली बंपर जीत की खुशी में फरीदाबाद बार में आज अधिवक्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। आम आदमी पार्टी के लीगल सेल से जुड़े अधिवक्ताओं ने आगामी रणनीति पर भी चर्चा की।
गौरतलब है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी को मिली बंपर जीत से गदगद आम आदमी पार्टी के लीगल सेल के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल के पूर्व वाइस चेयरमैन पंडित ओपी शर्मा के नेतृत्व में बार के वकीलों को बधाई दी एवं मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया। अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए पंडित ओपी शर्मा ने कहा कि कम समय में ही आम आदमी पार्टी ने मील के पत्थर पार करने शुरू कर दिए हैं यह सब कुछ दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की नेक नियति एवं दिल्ली वासियों को डी ए गुड गवर्नेंस का परिणाम है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के रूप में देश वासियों को अब राष्ट्रीय स्तर पर विकल्प मिल गया है आगामी कुछ वर्षों में आम आदमी पार्टी पूरे देश में ईमानदार शासन प्रशासन देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के बाद पंजाब और अगला पड़ाव हरियाणा में होगा। उन्होंने कहा कि बार के वकीलों ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी लीगल सेल के जिला अध्यक्ष दिनेश भारद्वाज, महासचिव भूपेंद्र वत्स, एनआईटी अध्यक्ष अभिषेक, महिला सेल अध्यक्ष भारती भाटिया, अधिवक्ता अनिल पाराशर, विनोद शर्मा, होती लाल डागर, योगेश शर्मा, आईपी आलोक, जोगेंद्र चौहान, राजेंद्र गौतम व संदीप शर्मा के अलावा सैकड़ों की तादाद में अधिवक्ता मौजूद थे।