Nuh Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व गृह सचिव विजय वर्धन आईएएस से जमात के लोगों को हरियाणा से उनके गृह प्रदेश पहुंचाने की बातचीत के बाद हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ब्रस्पतिवार को
जिला उपायुक्त पंकज से मुलाकात करने पहुंचें जहां उन्होंने जमात के लोगों को उनके प्रदेशों में छुड़वाने के तरीके पर बातचीत की।
नूह शहर की बड़ी मस्जिद के इमाम मुफ्ती जाहिद और नूह विधायक चौधरी आफताब अहमद दोनों एक साथ डीसी से मिलने पहुंचें और आगे की कार्रवाई पर बातचीत की। सीएलपी उप नेता के अनुज पीसीसी सदस्य महताब अहमद भी इस दौरान मौजूद थे।
बता दें कि बुधवार को नूह विधायक चौधरी आफताब अहमद की प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बातचीत हुई जिसमें सीएलपी उप नेता आफताब ने जमात को घर भेजने व किसान की फसल खरीद के पैसे देने की बात हुई थी। मुख्यमंत्री ने आफताब अहमद को दोनों मामलों में आश्वस्त किया कि सारे प्रदेशों की जमात जो हरियाणा में हैं उन्हें तुरंत छोड़ा जाएगा और किसान का भुगतान भी किया जा रहा है। इसके पश्चात आफताब अहमद ने गृह सचिव विजय वर्धन आईएएस से बातचीत की थी कि किस प्रकार जमात को घर भेजा जाए।
आज नूह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने पत्रकारों को बताया कि जिला उपायुक्त से बात हुई है जमात के लोगों को घर भेजने के तरीके के बारे में। पहले चरण में सात नजदीकी प्रदेशों के जमातियों को घर भेजने का निर्णय हुआ है। बहुत जल्द सभी को घर पहुंचन हमारी प्राथमिकता है, जिला उपायुक्त ने पूरी मदद व सकारात्मक करवाई का आश्वाशन दिया है। मेरे साथ मुफ्ती मुहम्मद जाहिद भी मौजूद थे जिन्होंने अपनी राय दी, वो लगातार काम कर रहे हैं। मिलजुलकर हम सभी जमात के लोगों को उनके ठिकानों तक घर पहुंचा देंगे।