Nuh Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा कांग्रेस विधायक दल उपनेता विधायक नूह चौ.आफ़ताब अहमद ने पब्लिक हेल्थ विभाग के एसई जनक राज से विश्राम गृह नूह में बैठक की और नूह के दर्जनों गांवों में पीने के पानी की समस्या के समाधान को कहा।
विधायक आफ़ताब अहमद ने एसई से फिरोजपुर नमक, निजामपुर नूह (छावा), जोगीपुर, खानपुर, छोटी मेवली, नवाबगढ़, सालाहेड़ी, कोटला, राऊका, अड़बर, सलम्बा, बड़ेलाकी, आकेड़ा, मालब, मेवली, घासेड़ा, हिलालपुर, ऊदाका, बरोटा, हुसैनपुर, सतपुतियाका, धांधूका, टाई, रानिका और नूह शहर सहित अन्य सभी प्रभावित गांवों को पीने के पानी की पूर्ण सप्लाई शुरू करवाने को कहा।
एसई ने विधायक आफ़ताब अहमद को जल्द ही सभी गांवों में पीने के पानी की सप्लाई सुचारू रूप से करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने और पानी की सुचारू रूप से सप्लाई शुरू कराने का भरोसा दिलाया।
इसके अलावा सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने जन स्वास्थ अभियांत्रिकी विभाग के अतरिक्त मुख्य सचिव देवेन्द्र सिंह आईएएस को भी पत्र लिखकर कहा कि नूह के इन एक दर्जन गांवों को पानी की आपूर्ति जल्द से जल्द की जाए।
सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस की उनकी सरकार में मेवात में पीने के पानी की आपूर्ति के लिए राजीव गांधी पेयजल योजना, बादली परियोजना और नूरपुर तावडू परियोजना शुरू की गई थी। प्रतिदिन सात करोड़ लीटर पानी इलाके को मिलता था लेकिन अब बीजेपी राज में हालात खराब हैं और सरकार संज्ञान नहीं ले रही है जबकि खुद मुख्यमंत्री से इस मामले में मुलाकात भी पहले हुए है।
विधायक ने कहा है कि किसी भी हाल में इस समस्या को सुलझाया जाय अन्यथा संघर्ष सड़क से लेकर विधानसभा तक पहुंचेगा।
इस दौरान पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद भी मौजूद रहे।