Nuh Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : कोरोना हर जगह बड़ी चुनौती बना हुआ है, इससे लड़ाई में प्रशासन, डाक्टर, पुलिस के साथ साथ राजनैतिक दलों के नेता भी जी जान से जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के उप नेता आफताब अहमद अल्फलाह यूनिवर्सिटी के अस्पताल में पहुंचे जहां उन्होंने कोरोना के मरीजों की स्तिथि जानी।
वैसे तो आफताब अहमद हरियाणा की नूह विधानसभा से विधायक हैं लेकिन ये उनकी मानवता भरी सोच ही है जो वो अपनी विधानसभा नूह के साथ साथ अन्य जगहों पर भी इस जंग में अपनी सकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं।
सीएलपी डिप्टी लीडर आफताब अहमद ने बताया कि उन्होंने यूनिवर्सिटी के कुलपति जवाद अहमद सिद्दीकी से बात की और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से भी मुलाकात की। अस्पताल में कोरोना के मरीजों का सही देखभाल इलाज देखकर खुशी हुई कि यूनिवर्सिटी का प्रशासन सही दिशा में काम कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार आफताब अहमद कई दिनों पहले से ही फरीदाबाद जिले के उपायुक्त व मेडिकल कॉलेज के संचालकों से लगातार संपर्क में थे और उनकी कोशिश थी कि यहां भी कोरोना के मरीजों का इलाज हो। 8 कोरोना मरीज यहां उपचाराधीन है और रिकवर भी कर रहे हैं। इसके साथ ही लग रही ग्लोबल हेरिटेज स्कूल की इमारत में भी क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है।
बता दें कि आफताब अहमद नूह के कांग्रेस मुख्यालय को पहले ही नूह प्रशासन को क्वारेंटाइन इलाज के लिए सौंपने की पेशकश कर चुके हैं।