Nuh Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : नूंह विधायक व सीएलपी हरियाणा उप नेता चौधरी आफताब अहमद कल बुधवार को कलिंजर हेड पहुंचे, जहां उनके साथ दर्जनों किसान भी मौजूद थे। उन्होंने पाया कि वहां से राजस्थान को पानी दिया जा रहा है लेकिन मेवात के किसान पानी से महरूम है। उन्होंने तुरंत चंडीगढ़ के आला अधिकारियों से फोन पर बात की और स्तिथि से अवगत कराया।
नूह विधायक व उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने बताया कि किसान को पानी की सख्त जरूरत है, बुवाई का समय है, लगातार मुख्यमंत्री से लेकर सभी सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बातचीत व बैठक हुई है, पानी देने की कही थी, लेकिन अभी पानी नहीं आया है। आज उन्होंने कलींजर हेड पहुंचकर देखा है कि लगभग 300 सौ क्यूसेक पानी राजस्थान दिया जा रहा है।
चंडीगढ़ में आला अधिकारियों से तुरंत बात की है, पानी के लिए सख्ती से कहा है, और अगर पानी नहीं आया तो 24 अक्टूबर से धरना प्रदर्शन किसानों के साथ किया जाएगा, बीजेपी जजपा सरकार के अहंकार का जवाब देने का समय आ गया है।
पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद भी किसानों के साथ वहां मौजूद थे उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद से आज तक मौजूदा बीजेपी सरकार से बड़ा किसान मजदूर विरोधी कोई नहीं है। ये सरकार की साज़िश है कि किसान मजदूर को निशाना बनाया जाए और बड़े सरमायादारो के हवाले किसान को किया जाए। बीजेपी सरकार पूंजीपतियों के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि चौधरी आफताब अहमद के नेतृत्व में किसानों के हितों लिए लगातार संघर्ष किया जा रहा है, संघर्ष रंग लाएगा।
बता दें कि चौधरी आफताब अहमद लगातार किसानों के लिए सिंचाई के पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं, मुख्यमंत्री, एसीएस, एसई से उनकी बैठक हो चुकी है, अब धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है।