Faridabad NCR
अवैध हथियारों के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध शाखा सेक्टर-30 ने बरामद किए 2 देसी कट्टा व 2 कारतूस बरामद
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने 2 आरोपियो को अवैध हथियार के मामले में अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में सलमान और मोहम्मद अजरुद्दीन का नाम शामिल है। आरोपी सलमान गांव बडखल, अजरुद्दीन दिल्ली के लाल कुआ पहलादपुर का रहने वाला है। अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सलमान को एत्मादपुर पुल हरकेश नगर कॉलोनी एरिया के पास से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी कट्टा व कारतूस बरामद किया गया है। दसी कट्ट व कारतूस को वह आगरा में किसी व्यक्ति से 6000/-रु में खरीद कर लाया था। आरोपी पर पूर्व में 4 मामले चोरी के दर्ज है।
आरोपी मोहम्मद अजरुद्दीन अपराध शाखा टीम ने बजीरपुर रोड खेडीपुल एरिया से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी देसी कट्टा व कारतूस बरामद किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि आरोपी देसी कट्टे व कारतूस को बदरपुर बॉर्डर एरिया में किसी अनजान व्यक्ति से 8000/-रु में शौक के लिए खऱीद कर लाया था। दोनों आरोपियो के खिलाफ संबंधित थानों में अवैध हथियार रखने की धाराओं मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। दोनों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।