Views: 3
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 व सैंट्रल की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए यू ट्यूबर एलविश यादव के घर पर फायरिंग करने के मामलें में वांछित आरोपी ईशांत (19) वासी जवाहर कॉलोनी फरीदाबाद को मुठभेड़ के बाद काबू किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम को गुप्त सूत्रों से यू ट्यूबर एलविश यादव के गुड़गांव स्थित मकान पर गोली चलाने के मामले में वांछित आरोपी इशांत गांधी की गांव फरीदपुर में आने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर अपराध शाखा सेक्टर 30 व अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फरीदपुर से नीमका रोड सेक्टर 77 पर नाकाबंदी की, तभी एक बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति को पुलिस द्वारा रुकने का संकेत दिया परंतु उसने तेजी से मोटरसाईकिल वापिस मोडकर भागने की कोशिश की तो मोटरसाइकिल गिर गई और वह पैदल भागने लगा। पुलिस द्वारा पीछा किया तो आरोपी ने पिस्टल से पुलिस टीम पर चार फायर किये। पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में ईशांत गांधी (19) के दाहिने पैर पर लगी। जिसको घायल अवस्था में काबू किया। जिसके पास एक अवैध देसी पिस्टल थी। जिसको इलाज के लिए बी.के. अस्पताल लाया गया। जिसकी स्थिति सामान्य है। घटना के संबंध में थाना B.PT.P में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।