Faridabad NCR
अग्रवाल वैश्य समाज ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 28 फरवरी। अग्रवाल वैश्य समाज के रक्तदान शिविर में 65 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। फतेहपुर बिल्लौच की अग्रवाल धर्मशाला में लगाए गए इस शिविर में रोटरी ब्लड बैंक और क्षेत्रीय ब्लड बैंक की टीमों ने सेवाएं दी। समाज सेवी नरेश गोयल शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। फरीदाबाद रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव विकास कुमार पुरुषोत्तम सैनी, मनोज अग्रवाल और विमल खंडेलवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे समाज की ओर से लगाए गए। इस 18वे रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में गांव के युवाओं ने हिस्सा लिया। अग्रवाल समाज के प्रदेश संगठन मंत्री केदारनाथ अग्रवाल, पृथला विधानसभा क्षेत्र के प्रधान अतुल सिंगला, अमित गर्ग, राजेंद्र मित्तल, आशीष गोयल, विकास गर्ग, जीतू गर्ग, बाबू मामचंद गोयल, सरपंच महेंद्र अग्रवाल, लाला रेवती प्रसाद, लाला सतपाल गोयल, लाला महावीर गर्ग, नंद कुमार गोयल, लाला हरवंश सिंगला, नरवीर मलिक, राजन गुप्ता तथा ज्ञान चंद गोयल की मौजूदगी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव विकास कुमार ने कहा कि अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी अग्रवाल वैश्य समाज की तरह आगे आकर रक्तदान के क्षेत्र में काम करना चाहिए। उन्होंने फतेहपुर बिल्लौच की टीम को बधाई दी।