Connect with us

Faridabad NCR

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा गुरुग्राम में मनाया एड्स दिवस

Published

on

Spread the love

Gurugram Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा गुरुग्राम में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रेडक्रास सोसाइटी गुरुग्राम से परियोजना प्रबंधक रजनी कटारिया ने विद्यालय में सुबह प्रार्थना के वक्त नौवीं कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा के छात्राओं को एचआईवी एड्स के बारे जानकारी वह बचाव संबंधित जानकारी विस्तार में थी। भारत समेत पूरी दुनिया में एक दिसम्बर को एचआईवी के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस दिन को मनाने का मकसद लोगों में एड्स को लेकर जागरुकता फैलाना है। एड्स एचआईवी ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस से होता है। यह वायरस इंसान के इम्युन सिस्टम को कमजोर करता देता है, जिससे शरीर की बीमारियों से लडऩे की शक्ति खत्म हो जाती है। एड्स से मौत होने की अफवाहों पर कहा कि हर साल लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं। अगर किसी के शरीर में यह वायरस है तो इसका मतलब यह नहीं कि उसकी मौत होने वाली है। वह सही उपचार मिलने पर खुशहाल जिंदगी जी सकता है। रजनी कटारिया ने कहा कि मिथक यह है कि एचआईवी और एड्स दोनों को एक दूसरे से जोड़ा जा सकता है, लेकिन ये दोनों काफी अलग हैं। अगर डॉक्टर किसी को एचआईवी पॉजिटिव बताते हैं तो इसका मतलब है कि उसके शरीर में एचआईवी का संक्रमण फैल गया है। जबकि एड्स एचआईवी का उन्नत चरण है। एचआईवी वायरस का सीधा हमला शरीर के इम्युनिटी सिस्टम पर होता है, जिससे इम्यून सिस्टम कमजोर होने लगता है। यह जरूरी नहीं कि एचआईवी से संक्रमित सभी मरीजों को एड्स हो। अगर सही से उपचार हो जाए तो एचआईवी को बढऩे से रोका जा सकता है। एड्स के फैलने के कई कारण हो सकते हैं।
टीआई प्रोजेक्ट की पूर्व काउंसलर एवं कामकाजी महिला आवास की वार्डन कविता सरकार ने एड्स हेल्पलाइन 1097 पर जानकारी दी l सभी को ये भी समझाया गया यदि कुछ भी लक्षण दिखाई दे तो सिविल हॉस्पिटल आईसीटीसी सेंटर जाकर जांच करवाए या हेल्पलाइन नंबर 1097 की मदद ले l उन्होंने कहा कि हर बच्चीं की मां उसकी सहेली होती है अपनी मां से कभी कुछ न छुपाए क्योंकि हर मुश्किल में वो आपके साथ खड़ी मिलेंगी।
प्राचार्य सुशील कुमार कणवा ने कहा कि एड्स एक जानलेवा बीमारी है। इसको खत्म करना सबकी जिम्मेदारी हैं। यह अच्छी बात है कि रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से समय-समय पर विभिन्न बीमारियों के प्रति जागरुक किया जाता है। रक्तदान शिविर लगाए जाते हैं, ताकि जरूरतमंदों को रक्त मिल सके।
इस अवसर पर जैकबपुरा कन्या स्कूल से,प्रवक्ता तनु राठी,प्रवक्ता मनीषा भदौरिया, प्रवक्ता मिनाक्षी, प्रवक्ता बिंदु दक्ष,
प्रवक्ता रीना, प्रवक्ता पूनम , प्रवक्ता ओम प्रकाश, डॉक्टर ओमवीर यादव, योगेंदर भारद्वाज, आदि सभी अध्यापक उपस्थित थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com