Faridabad NCR
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रांत अधिवेशन कार्यालय सेक्टर 11 A1/8 फरीदाबाद में खोला गया
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 1 फरवरी। 14 से 16 फरवरी तक जे सी बोस विश्वविद्यालय में होगा ABVP का 56वां प्रांत अधिवेशन प्रांत संयोजक रवि पांडे ने बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के प्रांत अधिवेशन की तैयारियों के तहत आज सेक्टर – 11 1A/8 में अधिवेशन कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर अभाविप के वरिष्ठ कार्यकर्ता, वर्तमान कार्यकर्ता सहित, समाज और उद्योग जगत के विभिन्न गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि IMT एसोसिएशन के प्रधान एवं उद्योगपति वीरभान शर्मा, विद्या भारती के प्रांत अध्यक्ष देव प्रसाद भारद्वाज, अभाविप प्रांत अध्यक्ष सुशील मेहता ने नारियल फोड़ कर व फीता काटकर कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि वीरभान शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा की अभाविप देश के युवाओं को राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित करने वाला संगठन है। यह अधिवेशन युवा शक्ति को संगठित कर देश के उज्जवल भविष्य की नींव रखने का कार्य करेगा।
विशिष्ट अतिथि अभाविप के प्रांत अध्यक्ष सुशील मेहता ने अधिवेशन की जानकारी देते हुए बताया कि अभाविप का हरियाणा प्रांत अधिवेशन आगामी 14 से 16 फरवरी 2025 को स्थित जे.सी. बोस विश्वविद्यालय फरीदाबाद में आयोजित किया जाएगा। इस अधिवेशन में हरियाणा प्रदेश से कार्यकर्ता भाग लेंगे, जहां विचार मंथन, नेतृत्व विकास और राष्ट्र निर्माण पर गहन चर्चा होगी। यह अधिवेशन छात्रों को एक मंच प्रदान करेगा, जहां वे अपने विचार साझा कर समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान दे सकेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे देव प्रसाद भारद्वाज ने अपने उद्बोधन में कहा, “विद्यार्थी परिषद सदैव छात्रों के हित में कार्य करती रही है। यह अधिवेशन न केवल संगठनात्मक मजबूती प्रदान करेगा, बल्कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाएगा।”
अधिवेशन की तैयारियों पर प्रकाश डालते हुए अभाविप फरीदाबाद नगर के नगर अध्यक्ष पारस चौधरी ने बताया कि इस आयोजन में शिक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा, स्वदेशी जागरण, पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक सुधार जैसे विभिन्न विषयों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन नगर मंत्री मीनाक्षी शर्मा ने किया और सभी कार्यकर्ताओं से अधिवेशन को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर अभाविप विभाग प्रमुख डॉ आजाद वीर भड़ाना, जिला प्रमुख डॉ सरोज कुमार, विभाग संगठन मंत्री मंजीत ईगराह, विभाग संयोजक दीपक, विभाग छात्रा प्रमुख गायत्री, जिला संयोजक रमन पराशर, नगर मंत्री युधिष्ठिर, सुमित समेत अभाविप ने अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।