Faridabad NCR
श्रीमद्भगवत कथा श्रवण करने से होती है, अक्षय पुण्य की प्राप्ति : गोपाल शर्मा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 04 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा द्वारा सुप्रीम रॉयल विला बैंकेट हॉल सीकरी में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के तृतीय दिवस पर कथावाचन करते हुए आचार्य अभिषेक शुक्ल जी ने ध्रुव चरित्र का वर्णन किया। 2 अप्रैल से शुरू श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में पिछले 2 दिनों में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर भगवान की अनुकम्पा प्राप्त की।
आज तृतीय दिन भाजपा स्थानीय निकाय प्रदेश सह संयोजक देवेन्द्र चौधरी, जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल, वरिष्ठ भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा, डॉक्टर दिनकर, जिला उपाध्यक्ष पंकज रामपाल, वजीर सिंह डागर, राजन मुठरेजा और अन्य श्रद्धालु जन उपस्थित रहे और और उन्होंने कथा का श्रवण कर व्यास जी से आशीर्वाद लिया।
आचार्य अभिषेक शुक्ल जी ने ध्रुव चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि किसी भी सफलता की सम्प्राप्ति में जीवन में विनय का विशेष महत्त्व है,विनम्रता,अनुशासन,गुरुजनों,
जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा श्रीहरि का वांग्मय स्वरूप है, जो जीवन जीने की कला सिखाते सिखाता है और श्रीमद्भगवत कथा श्रवण करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि एक बार भगवान का नाम यदि मनोभाव से लिया जाए तो वह जन्म जन्मांतर तक आपके साथ रहता है।