Connect with us

Faridabad NCR

ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण का 31 दिसम्बर तक सभी ग्राम पंचायतों को करना है अपना स्व मूल्यांकन : सीईओ जिला परिषद सुमन भाकर

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 06 दिसम्बर। जिला परिषद की सीईओ सुमन भाकर की अध्यक्षता में जिला फरीदाबाद स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण- 2023 को लेकर डीसी विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों ग्राम सचिवों तथा कलस्टर प्रेरकों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद / डीआरडीए श्रीमति सुमन भाकर ने बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण- 2023 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जिला स्तर पर इस अभियान को गति देने के लिए ग्राम सचिवकनिष्ठ अभियंताआंगनवाड़ी कार्यकर्तास्वच्छाग्रही सामाजिक संगठनों स्वयं सेवी संस्थाओं व सभी सरकारी विभागों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक गांव में सामुदायिक बैठकों का आयोजन कर स्वच्छ सर्वेक्षण- 2023 के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद/डीआरडीए ने कहा कि स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का संदेश घर-घर तक पहुंचाने के लिए जिला के सभी खण्डो में स्वच्छता सम्बंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए।

उल्लेखनीय है कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण- 2023 में इस बार ग्राम पंचायतों को रैंकिंग दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी 31 दिसम्बर 2022 तक सभी ग्राम पंचायतों को अपना स्व मूल्यांकन करना होगा। उसके पश्चात 30 अप्रैल 2023 तक पंचायतें अपनी प्रगति रिर्पोट दर्ज करा सकेंगी। जिसके पश्चात खण्ड स्तरीय कमेटी व तत्पश्चात जिला स्तरीय कमेटी ग्राम पंचायतों का मूल्यांकन कर रिर्पोट विकास एवं पंचायत विभागहरियाणा सरकार को भेजेगी। जिसके उपरान्त पूरे प्रदेश की ग्राम पंचायतों में से सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायतों का चयन कर जल विभाग द्वारा जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार को विभाग द्वारा भेजा जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायतों को अक्टूबर 2023 को स्वच्छता दिवस के अवसर पर मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

सीईओ जिला परिषद ने बताया कि ग्राम पंचायतों को तीन कैटेगरी में से 2000, 2000 से 5000 एवं 5000 से अधिक की जनसंख्या की कैटेगरी में पुरस्कार दिए जाएगे।

बैठक में बीडीपीओ अजीत सिंहग्राम सचिव एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कार्यक्रम प्रबंधक उपेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com