Faridabad NCR
सभी हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स को दवाओं से संबंधित उपचार प्रोटोकॉल की समुचित जानकारी दी जाए : उपायुक्त

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 9 जुलाई। जिला में गैर-संचारी रोगों (NCDs) जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप आदि के प्रभावी प्रबंधन के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा संचालित STAR-NCD कार्यक्रम को सफलतापूर्वक लागू करने हेतु आज उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह की अध्यक्षता में एक विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधियों ने STAR-NCD कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया तथा इसे फरीदाबाद में प्रभावी रूप से लागू करने हेतु रणनीति तैयार की। बैठक में समुदाय स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने, रोगियों की शीघ्र पहचान एवं प्रबंधन, आवश्यक दवाओं और जांच उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने जैसे अहम मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
बैठक में उपायुक्त विक्रम सिंह ने निर्देश दिए कि STAR-NCD कार्यक्रम की रूपरेखा को पूर्ण रूप से तैयार करते हुए ईएसआई अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC), निजी अस्पताल सहित सभी संबंधित हितधारकों के साथ समन्वय स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए एक एकीकृत कार्ययोजना तैयार की जाए, जिससे जिले में कार्यक्रम का प्रभावी और सुव्यवस्थित क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।
उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरीजों को जांच (चेकअप) के लिए बुलाते समय उन्हें आभा अंकित कार्ड साथ लाने के लिए कहा जाए। इससे मरीज की चिकित्सीय स्थिति, दवा का प्रकार एवं डॉक्टर की सलाह के अनुसार उन्हें उचित खुराक और उपचार अवधि निर्धारित करने में सुविधा होगी और इलाज की प्रक्रिया अधिक सटीक व प्रभावी बन सकेगी।
बैठक के दौरान उपायुक्त विक्रम सिंह ने निर्देश दिए कि HBA1C टेस्टिंग सुविधा को कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के माध्यम से संचालित किए जाने की संभावनाओं का पूर्ण आकलन किया जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि जिला के सभी सरकारी अस्पतालों, ईएसआई, सीएचसी और पीएचसी में आवश्यक दवाएं उपलब्ध रहें ताकि रोगियों को समय पर उपचार मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि सभी हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स को दवाओं से संबंधित उपचार प्रोटोकॉल की समुचित जानकारी दी जाए, जिससे मरीजों को गुणवत्तापूर्ण और मानकीकृत चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने निर्देश दिए कि जिला फरीदाबाद के सभी अस्पतालों को आभा (ABHA) पोर्टल से लिंक करने के लिए उच्च अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक मंजूरी प्राप्त की जाए, ताकि मरीजों की डिजिटल स्वास्थ्य पहचान सुनिश्चित की जा सके और उपचार प्रक्रिया को अधिक सुगम एवं पारदर्शी बनाया जा सके।
बैठक में एडीसी सतबीर मान, सीटीएम अंकित कुमार, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, जिला एनसीडी नोडल अधिकारी, अस्पतालों के प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।