Faridabad NCR
अखिल भारतीय ब्राह्म्ण सभा ने गरीब लोगों को बांटा लंगर
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 7 अप्रैल अखिल भारतीय ब्राह्म्ण सभा के राष्टीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि अन्न दान महादान है और हम सभी को जहां तक संभव हो सके अन्न दान अवष्य करना चाहिए। लाकडाउन के पीरियड को देखते हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने लगभग एक हजार पैकेट भोजन के जरूरतमंद लोगों को बांटे। पं सुरेन्द्र बबली ने बताया कि उन्होंने जनता कालोनी, डबुआ मंडी, भगवान बाल्मीकि मन्दिर के आस पास, हार्डवेयर बाटा रोड पर जाकर लोगों को खाने के पैकेट वितरित किए। इस मौके पर उन्होंने कहा सभी समाजसेवियो को अपने-अपने स्तर पर जरूरतमंदो की मदद करनी चाहिए, जो लोग इस कार्य मे लग रहे उनको बधाई। बबली ने कहा कि गरीबों को इस तरह अकेला नहीं छोडना है और जो दिहाड़ीदार मजदूर तथा कारखानों में काम करने वाले कर्मचारी बेराजगार हो गए है उन्हें भरपेट खाना खिलाना है। उन्हों ने लोगों से सरकार द्वारा निर्देशित नियमों का पालन करने और सुरक्षित रहने, घर पर रहने एवं स्वस्थ रहने की सलाह दी। इस अवसर पर पं राजू दादा, पं कैलाश दादा, पं युधिष्ठिर भारद्वाज, पं अमित भारद्वाज, पं नरेश शर्मा, पं टीटू, पं कर्ण पाराशर इंजीनियर, पं बन्टी सहित अन्य उपस्थित रहे।