Faridabad NCR
अखिल भारतीय लैय्या बिरादरी व श्री महावीर दल दशहरा कमेटी ने किया शानदार भरत मिलाप
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : श्री राम हनुमार मंदिर(लैय्या बिरादरी) ओल्ड फरीदाबाद में भरत मिलाप की परंपरा बृहस्पतिवार देर रात संपन्न हुई। इस अद्भुत क्षण को देखने के लिए हजारोंं श्रद्धालु भी पहुंचे। दिल्ली से विशेष रुप से आए कलाकारों ने राम,सीता, लक्ष्मण,हनुमान,भरत व शत्रुघ्न द्वारा भरत मिलाप का शानदार मंचन किया। चारों भाइयों का मिलन देख भक्त भाव विह्वल हो उठे। इस दौरान कुछ दर्शन अपने आंसू नहीं रोक पाए और वे भक्ति-भाव से ओतप्रोत होकर रोने लगे। हनुमान जी ने अपनी नटखट शरारतों से सभी भक्तों का मन मोह लिया और लोगों को खूब हंसाया। इससे पूर्व ओल्ड फरीदाबाद की मार्किट में भगवान श्री राम,लक्ष्मण,सीता और हनुमान जी का जगह जगह फूल मालाओं और रंग बिरंगी अतिशबाजी से जोरदार स्वागत हुआ। इस लौकिक छठा को नयनों में बसाने के लिए क्या छत, गली, सडक़ हर ओर भक्त आतुर दिखे। श्री राम हनुमार मंदिर पहुंचने पर भरत ने भगवान श्रीराम के पैर छुए और आरती उतारी गई। इसके पश्चात सभी श्रृद्वालु भगवान श्री राम के भक्तिमय गीतों पर खूब नाचे। इस अवसर पर प्रधान धरम बरेजा ने कहा कि भरत मिलाप हिन्दुओं का प्रमुख उत्सव है। उन्होनें कहा कि भरत मिलाप में जिस तरह भाईयों के अनूठे प्यार को दिखाया गया है वैसे ही हम सभी को मिलजुलकर रहना चाहिए। इस मौके पर महासचिव राजू मिगलानी ने कहा कि आज सभी को श्रीराम के आर्दर्शो को अपनाने के साथ साथ भरत जैसे गुण भी अपनाने चाहिए कोई लोभ लालच ना करके समाज और देश के लिए काम करना चाहिए। इस मौके पर प्रधान धरम बरेजा,महासचिव राजू मिगलानी,उपप्रधान पप्पू नागपाल,तिलकराज मिगलानी,घनश्याम वधवा,कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश ढीगड़ा,संगठन मंत्री दीनानाथ वधवा,किशन छाबड़ा,दीपक राज,संजय धीगड़ा,मेला प्रभारी अमित मिगलानी,मेला मंत्री टिंकू मिगलानी,सचिव मोहित नारंग,सह-मेला मंत्री राजू बतरा,कमल नारंग,धीरज शर्मा,सहसचिव मोहित,देवेन्द्र थरेजा,सहयोगी अनिल कुमार(अन्नू),उमेश गोयल,यश बब्बर,तिलक अरोड़ा,वरिष्ठ नेता राजेश अरोड़ा,चन्दर नारंग,चन्दर प्रकाश बरेजा,लोकनाथ मिगलानी,पप्पू नागपालव,प्रीतम नारंग सहित लैयया बिरादरी के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।