Faridabad NCR
मानव रचना यूनिवर्सिटी में आल इंडिया फिजियोथेरेपिस्ट टी-10 क्रिकेट लीग का हुआ सफल आयोजन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा) के तहत स्पोर्ट्स कांनेक्ट -5 आल इंडिया फिजियोथेरेपिस्ट टी-10 क्रिकेट लीग का आयोजन सूरजकुंड रोड स्थित मानव रचना यूनिवर्सिटी के क्रिकेट ग्राउंड में किया गया। इस मौके पर जिला नागरिक अस्पताल के सीएमओ डॉ विनय गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, वही डॉ गुरजीत कौर चावला डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर (एमआरयू) और डॉ रूचि वेषणे आईएपी वीमेन सेल नेशनल हेड गेस्ट ऑफ़ ओनर के रूप में उपस्थित रहे। क्रिकेट लीग के शुभारंभ के अवसर पर आए हुए मुख्यतिथियों द्वारा विभिन्न टीमों से परिचय प्राप्त किया गया। वही पहला मैच मानव रचना यूनिवर्सिटी और एमवीएन के बीच खेला गया। जिसका टॉस जिला नागरिक अस्पताल के सीएमओ डॉ विनय गुप्ता द्वारा किया गया। इस मौके पर डॉ विनोद कौशिक जरनल सेक्रेटरी हरियाणा बोर्ड टीम ने मुख्यतिथि और गेस्ट ऑफ़ ओनर का बुके और मेमेंटो द्वारा स्वागत किया। इस मौके पर टी-10 क्रिकेट लीग में शामिल टीमों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला नागरिक अस्पताल सीएमओ डॉ विनय गुप्ता ने कहा की इस तरह के टूर्नामेंट का होना स्टूडेंट्स के लिए बहुत ही लाभकारी है खेल-कूद न सिर्फ मनोरंजन का तरीका होता है बल्कि यही तरीका मजबूत करता है उनका फ्यूचर भी, इससे फिजिकल मूवमेंट तो होता ही है बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रहता है, वहीँ मानसिक स्वास्थ्य भी दुरुस्त रहता है। डॉ विनय गुप्ता ने आल इंडिया फिजियोथेरेपिस्ट टी-10 करवाने के लिए हरियाणा बोर्ड टीम सभी सदस्यों को बधाई दी।
इस मौके पर डॉ गुरजीत कौर चावला डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर (एमआरयू) ने खिलड़ियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मनित करने के उपरांत कहा की इस तरह के टूर्नामेंट से खेल भावना और अच्छा टीम मेंबर बनने के गुण विकसित होते हैं। तनावपूर्ण स्थितियों में खुद को संतुलित और अनुशासित रखना खेलकूद से ही आता है। डिप्रेशन और स्ट्रेस से भी दूर रहते हैं। डॉ रूचि वेषणे आईएपी वीमेन सेल नेशनल हेड ने कहा की आजकल मोबाइल ही सबसे बड़ा गेम हो चूका है है कम से कम ऐसे टूर्नामेंट ही है जो स्टूडेंट्स के अंदर एक एनर्जी और ऊर्जा का काम करती है आज जो क्रिकेट टीम हारी है वो निराश न होते हुए आगे बढ़े और अच्छा खेले और फिर जीत का परचम लहराएं।
डॉ विनोद कौशिक जरनल सेक्रेटरी हरियाणा बोर्ड टीम ने मिडिया को बताय की आज हुए इस आल इंडिया फिजियोथेरेपिस्ट टी-10 क्रिकेट लीग में दो श्रेणी में टीमों को चुना गया था। एक तो प्रोफेशनल कैटेगरी और दूसरी स्टूडेंट्स कैटेगरी थी। प्रोफेशनल कैटेगरी मैं एक ही टीम का नाम आने पर उसे फाइनल के लिए चुन लिया गया है वही स्टूडेंट्स कैटेगरी में मानव रचना यूनिवर्सिटी, एमवीएन और एसजीटी यूनिवर्सिटी की क्रिकेट टीम ने भाग लिया था। सभी ने दो दो मैच खेल कर आपस में मुकाबला किया। और विजेता के रूप में एसजीटी यूनिवर्सिटी की क्रिकेट टीम ने फाइनल मैच जीत कर चंडीगढ़ मैच के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है। अब स्टेट मैच चंडीगढ़ में 26, 27, 28 दिसंबर को होगा। उसके बाद नेशनल मैच खेले जायेंगे। आज के इस क्रिकेट मुकाबले को सफल बनाने के लिए डॉ नितेश एचऔडी मानव रचना यूनिवर्सिटी, डॉ संजीव गुप्ता, डॉ उदय यादव, डॉ शरद गोयल, डॉ नीति खुराना, डॉ भावना, डॉ मिनाक्षी, डॉ संजीव हुडा, डॉ भारत भारद्वाज का विशेष योगदान रहा।