Faridabad NCR
मुख्यमंत्री हरियाणा के सूरजकुंड मेला में आगमन से पूर्व सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं सुनिश्चित : उपायुक्त विक्रम सिंह
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 07 फरवरी। 36 वें सूरजकुंड अन्तर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आगमन के बारे में मंगलवार को हाई लेवल बैठक आयोजित की गई। मेला के प्रशासनिक कार्यालय में पुलिस प्रशासन व टूरिज्म निगम के अधिकारियों की हाई लेवल बैठक की अध्यक्षता डीसी विक्रम सिंह ने की।
बैठक में टूरिज्म निगम के प्रबंध निदेशक नीरज कुमार, डीसीपी नीतीश कुमार, डीसीपी मुकेश मल्होत्रा, एचएसवीपी स्टेट ऑफिसर कम मेला नोडल अधिकारी अमित कुमार, सीटीएम अमित मान, एसीपी देवेंद्र सिंह, एसीपी नरेंद्र कादियान, एसीपी मुनेश सहगल सहित अन्य प्रशासनिक, पुलिस व टूरिज्म निगम के अधिकारीगण मौजूद रहे।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 36वें अन्तर्राष्ट्रीय सूरजकंड हस्तशिल्प मेले में बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आगमन को लेकर सभी सुरक्षा व्यवस्था सहित जरूरी प्रबंध समय पर सुनिश्चित कर लिए जाएं। विभाग के अधिकारियों को जो भी दायित्व सौंपा गया है, वह उसे पूरी निष्ठïा व ईमानदारी के साथ निभाए। बैठक में वीआईपी विजिटर गेट, बङी चौपाल में सास्कृतिक कार्यक्रमों सहित अन्य संबंधित स्थानों बारे विस्तार पूर्वक मंत्रणा की गई। बैठक के उपरांत डीसी विक्रम सिंह ने प्रशासनिक तथा पुलिस विभाग सहित टूरिज्म निगम के अधिकारियों के साथ मेला परिसर और बङ़ी चौपाल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा भी लिया।