Faridabad NCR
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आर्शीवाद से पृथला क्षेत्र का हो रहा चहुंमुखी विकास : नयनपाल रावत
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आर्शीवाद से पृथला क्षेत्र बिना भेदभाव समान रूप से चहुंमुखी विकास करवाया जा रहा है, कोरोना महामारी के चलते विकास का पहिया जो थम गया था, अब फिर से तेजी से चलने लगा है और क्षेत्र में युद्धस्तर पर विकास कार्य करवाए जा रहे है। श्री रावत रविवार को जनसंपर्क अभियान के तहत सरूरपुर की यादराम कालोनी व श्याम नगर कालोनी में आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कालोनीवासियों ने विधायक नयनपाल रावत का कार्यक्रम में पहुंचने पर स्वागत किया और उनके समक्ष अपनी कालोनियों की समस्याओं को लेकर एक मांगपत्र भी सौंपा। इस दौरान कालोनीवासियों ने विधायक नयनपाल रावत को बताया कि सरूरपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली यादराम कालोनी व श्याम कालोनी में करीब दस हजार परिवार पिछले 12 सालों से रह रहे है परंतु यहां बुनियादी सुविधाओं की कमी के चलते लोग खासे परेशान है। उन्होंने विधायक के समक्ष अपनी मांगें रखते हुए बताया कि उनकी कालोनियों में बिजली के नए मीटर लगवाए जाए, पानी निकासी के लिए नालियां बनवाई जाए, सभी गलियों को पक्का करवाया जाए, मीठे पानी की पाइप लाईन डलवाई जाए, सडक़ों के रूके हुए कार्याे को पूरा करवाया जाए, कालोनी में श्मशान घाट, स्वास्थ्य केंद्र व सरकारी स्कूल बनवाया जाए तथा छठ पूजा के लिए पक्का घाट बनवाया जाए। कालोनी वासियों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि इन दोनों ही कालोनियों को पक्का करवाने की मांग को वह मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे और इन्हें पक्का करवाने का भरसक प्रयास करेंगे ताकि यहां तमाम विकास कार्य सम्पन्न हो सके। श्री रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की विकासपरक सोच के चलते बिना भेदभाव के समान विकास कार्य करवाए जा रहे है और भाजपा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की नीति के तहत कार्य कर रही है। इस मौके पर रण सिंह सरपंच, टेकचंद, साजिद, सुनील शर्मा, हरिसिंह सैनी, गया लाल, संतोष पटेल, सुरेश यादव, राम कुमार, सतीश अशोक, सतनारायण, विक्रम सिंह, मानिक चंद, कविन्द्र ठाकुर, कमलेश गुप्ता, राम शर्मा, विभु पांडेय, राजन श्र्माा, राजन, केदार प्रसाद गुपत, विजय गुप्ता सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।