Faridabad NCR
सैनिक विहार को बसाने में आने वाली सभी अड़चनों को किया जाएगा दूर : राकेश धुन्ना
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : द फरीदाबाद एक्स सैनिक और कर्मचारी को-ऑपरेटिव हाउस बिल्डिंग सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर 49, के तहत आने वाली सैनिक विहार सेक्टर-88 में वार्षिक सभा का आयोजन अतिरिक्त मुख्य सचिव, सहकारिता विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ की अनुपालना के तहत सम्पन्न हुई। इस वार्षिक सभा में मुख्य रूप से हरियाणा सरकार की ओर से सुश्री पूनम नारा अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारिता समितियां पंचकूला हरियाणा, यशपाल दहिया उप रजिस्ट्रार गुरुग्राम हरियाणा, डॉ राम कुमार सहायक रजिस्ट्रार फरीदाबाद, फरीदाबाद के तहसीलदार श्री गर्ग मौजूद रहे। सभा में सैनिक विहार से 150 से ज्यादा सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान सोसायटी के निवर्तमान प्रधान राकेश धुन्ना ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि सैनिक विहार को बसाने के लिए आने वाली सभी अड़चनों को दूर किया जाएगा और सभी सरकारी प्रक्रिया के तहत सोसायटी कार्य कर रही है और उन्होंने वोटिंग के लिए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया कि जो भरोसा उन्होंने सोसायटी पर जताया है, सोसायटी पर उस पूरी तरह से खरा उतरेंगी। इस सभा की अध्यक्षता दोजी सिंह ने की और सभी सम्मानित सरकारी अधिकारियों की उपस्थिति में श्रीमती पूनम आहूजा ने 2014 में हुए सैनिक विहार सोसाइटी व फैंटबुल्स लिमिटेड टीडीआई के बीच हुए कॉलोब्रेशन व समझौते के तहत हुई वैल्यूएशन के आधार पर कैलकुलेशन को बहुत ही सरल शब्दों के साथ सभी उपस्थित सदस्यो के समक्ष पढक़र सुनाया, जिसकी कॉपी उपरोक्त आदेशानुसार सदस्यो को पहले ही मुहैया कराई जा चुकी थी जिसकी पूर्ण रूप से वीडियो ग्राफी करवाई गई। उल्लेखनीय है कि 2014 में कई गयी वैल्यूएशन व कैलकुलेशन को सही से समझने के उपरांत सभी उपस्तिथ सदस्यों ने सर्व सम्मति से हाथ उठाकर सरकारी अधिकारियों की मौजूदगी में पास किया। उपरोक्त वार्षिक सभा से पहले सुश्री पुनम नारा व यशपाल दहिया ने सभी सरकारी अधिकारियों के साथ सैनिक विहार की साइट पर पौधरोपण करके पर्यावरण को बढ़ावा दिया व संदेश दिया कि इस सोसाइटी में सभी सदस्य कम से कम दो-दो पौधे जरूर लगाएं व पर्यावरण के लिए अपना योगदान जरूर दे। सभा में मुख्य रूप से भाग लेने वाले सदस्यों में श्रीमति नीरा तोमर, सुशील शर्मा, मनोज कुमार माथुर, श्रीमती मुनेश, श्रीमती सोनिका नेहरा, श्रीमती रेणुका बब्बर, श्री्रमति मीनाक्षी त्यागी, श्रीमती उषा सोनी, श्रीमती ममता चौहान, राजेश विश्वकर्मा, श्रीमति रेखा पराशर, महावीर सिंह, सतीश कुमार, संदीप नेहरा, ्रआशीष गुप्ता, नरेन्द्र छबड़ा, राजेन्द्र पालीवाल, नरेंद्र कुमार, आदेश त्यागी, इंद्रा एक्सेना, हंस कुमार, नरेंद्र कुमार, नरेंद्र छाबडा, राकेश जायसवाल, आयूष कुमार आदि मौजूद रहे, जबकि सुशीला शर्मा ने भी सभी मेम्बरों का स्वागत किया।