Faridabad NCR
25 मई को फरीदाबाद लोक सभा क्षेत्र के सभी मतदाता जरूर करें अपने मताधिकार का उपयोग: जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 19 मई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ने फरीदाबाद लोक सभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे आने वाली 25 मई को अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें और देश के गर्व इस चुनाव के पर्व में बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिला फरीदाबाद में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है, ताकि मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके। 25 मई को हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। उन्होंने मतदाताओं का आह्वान किया कि वे इस मौके पर अपने घरों में न बैठे रहें, अपितु घरों से निकलकर मतदान केंद्रों में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि मतदान दिवस के मौके पर गर्मी की अधिकता रहने की संभावना है, जिसके दृष्टिगत हीट वेव से बचाव के लिए भी मतदान केंद्रों पर प्रबंध किये गये हैं। उन्होंने मतदाताओं का भी आह्वान किया कि वे सुबह जल्दी आकर वोट डाल सकते हैं। क्यू मैनेजमेंट ऐप भी लॉन्च किया गया है, जिसकी सहायता से मतदान केंद्रों पर लगी मतदाताओं की लाइन की जानकारी घर बैठे प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अच्छे प्रयास किये गये हैं। इस बार करीब 70 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।