Mumbai Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : अल्लू अर्जुन इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों में अपना नाम बनाया है। उनके चार्म, ज़बरदस्त अंदाज़, बेहतरीन डांस और दमदार एक्टिंग ने उन्हें दुनिया भर में एक बड़ी फैन फॉलोइंग दी है। इतना ही नहीं ‘पुष्पा’ फ्रेंचाइजी में ‘पुष्पा राज’ का किरदार निभाकर उन्होंने एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक नया इतिहास रचा है। कहना होगा कि उनका यह आइकॉनिक किरदार सिर्फ उनकी जबरदस्त एक्टिंग की वजह से दर्शकों द्वारा इतना पसंद किए गया है। इस तरह से अल्लू अर्जुन अपना दम दिखाते हुए फिल्म ‘पुष्पा: द राइज़’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुके हैं।
बीते कुछ सालों में अल्लू अर्जुन को उनकी एक्टिंग के लिए क्रिटिक्स द्वारा सिर्फ सराहना ही नहीं बल्कि कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं। ऐसे में अपनी उपलब्धि में एक और सफलता जोड़ते हुए अल्लू अर्जुन ने दुबई में होने वाले साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स (SIIMA) 2025 में फिल्म पुष्पा 2: द रूल के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया है।
अल्लू अर्जुन बिना किसी शक इस सम्मान के पूरे हकदार हैं। क्योंकि इसमें कोई शक नहीं है कि अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा राज’ के किरदार में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सभी का दिल जीता है। फिल्म में उन्होंने जिस तरह से अपने किरदार को सिर्फ निभाया नहीं बल्कि जिया था वह तारीफ के काबिल है। रश्मिका मंदाना के साथ उनकी केमिस्ट्री और दमदार फाइट सीक्वेंस को बहुत खूब सराहना मिली है। ऐसे में, अब फैंस बेसब्री से इस फ्रेंचाइज़ी की सबसे ज़्यादा इंतज़ार की जाने वाली तीसरी फिल्म में उन्हें ‘पुष्पा राज’ के रूप में वापसी करते हुए देखने का इंतज़ार कर रहे हैं।
अल्लू अर्जुन अपनी अगली बड़ी फिल्म के लिए डायरेक्टर एटली के साथ तैयारी कर रहे हैं, जिसका फिलहाल नाम AA22XA6 रखा गया है। एक्टर ने जाने-माने इंटरनेशनल फिटनेस कोच लॉयड स्टीवंस के अंडर अपनी बॉडी को ट्रांसफॉर्म करना शुरू कर दिया है। इस प्रोजेक्ट को और भी खास बनाने के लिए, इसमें दीपिका पादुकोण भी हैं, जिससे यह अल्लू अर्जुन की आने वाली सबसे ज़्यादा इंतज़ार की जाने वाली फिल्मों में से एक बन गई है।
अल्लू अर्जुन ने फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ से कामयाबी की एक मिसाल कायम की है। जहाँ एक तरफ उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड भी तोड़े। फिल्म ने हिंदी में ₹800 करोड़ और दुनिया भर में लगभग ₹1800 करोड़ की ज़बरदस्त कमाई की है। अब हर कोई यह देखने के लिए बेताब है कि अल्लू अर्जुन आगे क्या लेकर आने वाले हैं। एक बात तो तय है कि यह सुपरस्टार जो भी करने वाले हैं वह बहुत बड़ा होगा।