Connect with us

Faridabad NCR

राजकीय स्कूलों के साथ-साथ प्राईवेट स्कूलों के बच्चे भी लेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 10 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं। गुरुवार को जिलास्तरीय व उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अंतिम चयन किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल व जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम, खंड शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद मनोज मित्तल, डीओसी सरोज बाला ने सभी सांस्कृतिक टीमों का अंतिम चयन किया। इस बार जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में फरीदाबाद में प्रदेश के प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी राज्यमंत्री संदीप सिंह ध्वजारोहण करेंगे, बल्लभगढ़ में विधायक सीमा त्रिखा व बडख़ल में विधायक दीपक मंगला ध्वजारोहण करेंगे।

गुरुवार का सेक्टर-12 स्थित जिलास्तरीय खेल परिसर में आयोजित सांस्कृतिक टीमों का चयन किया गया। इनमें फरीदाबाद में जिलास्तरीय कार्यक्रम के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद का राजस्थानी डांस, राजकीय मॉडल सीनयर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा का देशभक्ति गीत, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी पांच का हरियाणवी डांस, डायनेसिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-29 का देशभक्ति गीत और राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी नंबर-2 का समूह नृत्य शामिल है।

बडख़ल उपमंडलस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद का राजस्थानी नृत्य, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा का देशभक्ति गीत, राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय नंबर-5 का हरियाणवी नृत्य, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंबर-2 का देशभक्ति गीत शामिल हैं।

इसके अलावा परेड के लिए अशोक मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बैंड सहित 13 टुकडिय़ों का चयन किया गया है। इनमें एनसीसी सीनियर आईटीआई नंबर-5, एनसीसी जूनियर ओल्ड फरीदाबाद, एनसीसी नेवल मार्डन डीपीएस स्कूल, सराय ख्वाजा की रेडक्रास ब्रिगेड, सुभाष चंद्र बोस ओपन ग्रुप रोवर स्काउट सीनियर, भारत स्काउट गाईड की गाईड टुकड़ी सराय स्कूल, हरियाणा पुलिस पुरुष की दो टुकड़ी व हरियाणा पुलिस महिला की एक टुकड़ी, गवर्नमेंट बॉयज़ सीनियर सेकेंडरी एनआईटी 5 की एसपीसी टुकड़ी, गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 55 प्रजातंत्र प्रहरी की टुकड़ी शामिल है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com