Faridabad NCR
एलुमनाई स्टूडेंट इंटरेक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :14 सितम्बर जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के डीन स्टूडेंट वेलफेयर कार्यालय द्वारा स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में एलुमनाई स्टूडेंट इंटरेक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसे विश्वविद्यालय के 15 भूतपूर्व छात्रों द्वारा संबोधित किया गया।
विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रहे डीएससी लिमिटेड दिल्ली के निदेशक और अध्यक्ष (बिजनेस डेवलेपमेंट) श्री रमनीक बावा, बोनी पॉलिमर प्राइवेट लिमिटेड फरीदाबाद के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री राज भाटिया तथा श्री नरेश कुमार इस संवाद सत्र में विशिष्ट अतिथि तथा आमंत्रित वक्ता रहे। सत्र की अध्यक्षता प्रो. दिनेश कुमार ने की थी। कार्यक्रम का समन्वयक डॉ. लखविंदर सिंह, श्री अनिल बरेेजा और डॉ0 निखिल देव ने किया।
कार्यक्रम के दौरान, मोटर वाहन और विनिर्माण उद्योगों में रुझान और प्रगति के विषयों, एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन उद्योग में उभरते रूझानों, सतत ऊर्जा परियोजनाओं की अपस्केलिंग एवं बिजली आपूर्ति उद्योग पर इसके प्रभाव और कोरोना महामारी से हेल्थकेयर उपकरणों बढ़ती मांग एवं विनिर्माण के भविष्य की संभावनाओं जैसे विषयों चर्चा हुई।
इस अवसर पर बोलते हुए श्री राज भाटिया ने इनोवेशन के कर्मशियल तथा इंटरलिंक्ड दृष्टिकोण पर अपने विचार रखे। नरेश कुमार ने विद्यार्थियों को अनुशासन के महत्व के बारे में बताया। श्री सौरभ यादव ने एल 1 से एल 5 तक उभरते कार रुझानों पर चर्चा की। श्री संदीप सचदेवा ने ऑटोमोटिव में प्रयुक्त स्वचालित और साइबर भौतिक प्रणाली के बारे में बताया। श्री विक्रम ने प्रदूषण उत्सर्जन पर चर्चा की। श्री अरुण भाटिया ने रेफ्रिजरेशन उद्योग में सतत विकास और भविष्य के दायरे के बारे में चर्चा की। श्री विनय खुंगर ने रेफ्रिजरेशन उद्योग में भविष्य की चुनौतियों पर विचार रखे। श्री अनिल बरेजा ने विभिन्न प्रकार के मास्क के लाभ और उपयोग के बारे में बताया। श्री प्रदीप मेहरा, श्री वरुण गुलाटी और श्री अनिल भाटिया ने स्वास्थ्य उद्योग के अतीत, वर्तमान और भविष्य पर विस्तार से चर्चा की। श्री अभिषेक शर्मा, श्री सुजॉय घोष और श्री सुनील गांधी ने अक्षय ऊर्जा में भविष्य के दायरे पर चर्चा की और विद्यार्थियों को अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में खोज करने के लिए प्रेरित किया।