Faridabad NCR
विद्यार्थियों के करियर मार्गदर्शन के लिए एलुमनाई संवाद सत्र आयोजित
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 1 दिसंबर। जे.सी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा करियर मार्गदर्शन पर विद्यार्थियों के लिए एलुमनाई संवाद सत्र ‘इलेक्ट्रोबज़ -2022’ का आयोजन किया गया।
सत्र की अध्यक्षता कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार गर्ग एवं विभाग की अध्यक्षा डॉ. अंजू गुप्ता ने की। इस सत्र में विभाग के प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों ने भाग लिया और छात्रों का करियर, प्लेसमेंट, उच्च अध्ययन और बिजनेस स्टार्टअप पर मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर डीन (इंस्टीट्यूशन) प्रो. संदीप ग्रोवर और डीन (एफईटी) प्रो. एम.एल. अग्रवाल भी उपस्थित थे। सत्र का संचालन विभाग की फैकल्टी सदस्यों डॉ. साक्षी कालरा और डॉ. अनुभा गौतम ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक उद्घाटन समारोह के साथ गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद डॉ. अंजू गुप्ता द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। सत्र को संबोधित करते हुए डीन (इंस्टीट्यूशन) प्रो. ग्रोवर ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का हिस्सा हैं। पूर्व छात्रों के साथ बातचीत सत्र हमेशा छात्रों को प्रेरित करता है और उन्हें अपनी करियर समस्याओं को हल करने का अवसर प्रदान करता है। छात्रों को ऐसे अवसरों का लाभ उठाना चाहिए।
डीन (एफईटी) प्रो. एम.एल. अग्रवाल ने इस तरह के आयोजन के लिए विभाग द्वारा की गई पहल की सराहना की और कहा कि विद्यार्थियों की रोजगार क्षमता और प्लेसमेंट में सुधार करने में पूर्व छात्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां उद्योग-अकादमिक संवाद के लिए एक मंच भी प्रदान करती हैं जो बहुत महत्वपूर्ण है।
एलुमनाई इंटरेक्शन सत्र के दौरान आमंत्रित एलुमनाई द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं और बिजनेस स्टार्टअप्स विषय पर दो परिचर्चा सत्र आयोजित किए गए। बरेजा सोलर एंड प्रोजेक्ट्स प्राइवेट के प्रबंध निदेशक अनिल बरेजा ने अक्षय ऊर्जा, विशेष रूप से सौर ऊर्जा के क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए रोजगार एवं स्टार्ट-अप संभावनाओं पर विचार रखें। रेल मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक उपक्रम राइट्स गुरुग्राम में संयुक्त प्रबंधक अभिषेक कुमार ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों पर संक्षिप्त प्रस्तुति किया और विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध सरकारी क्षेत्र में करियर के अवसरों पर बातचीत की।
कार्यक्रम के दौरान विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। सत्र का समापन प्रो. राजेश आहूजा की समापन टिप्पणी के साथ हुआ, जिन्होंने अतिथि वक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर उपस्थित पूर्व छात्रों में अनिल बरेजा, सुनील शर्मा, कुमारेश सोम, पृथ्वीपाल तेजी, प्रभात, चिराग गोयल, सुभाष शर्मा, डेजी गोयल, सागर शर्मा, हेमंत कुमार शामिल थे।