Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा पिछले एक महीने से मिस इंडिया प्रतियोगिता का आयोजित किया जा रहा है। कल “मिस इंडिया प्रतियोगिता 2020” में अम्बिका शर्मा को बतौर जज बनने का मौका मिला। 10000 प्रतिभागी की लिस्ट में से 15 प्रतिभागी फाइनल राउंड के लिए चुने गए। फाइनल राउंड क्विज राउंड था जिसमे प्रतिभागियों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछने थे। अम्बिका शर्मा जी ने सभी 15 प्रतिभागियों से ज्यूरी होने के नाते प्रश्न पूछे। ज्यूरी में अपनी अच्छी भूमिका निभाने के लिए व राष्ट्रीय स्तर पर देशहित में अच्छा कार्य करने पर मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड की तरफ से अम्बिका शर्मा को डॉ सीपी यादव जी द्वारा “ज्यूरी अवार्ड” राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
अम्बिका शर्मा जी एक राष्ट्रीय समाज सेविका है और भारत देश के लगभग 15 राज्यों में अपनी महिला टीम के माध्यम से महिला उत्पीड़न, यौन शोषण, बाल शोषण, महिला एकता, जागरूकता, सशक्तिकरण व हिंदुत्व के लिए कार्य कर रही हैं। अम्बिका शर्मा जी ने इस सम्मान के लिए मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्डस के चेयरमैन डॉ सीपी यादव जी व डाइरेक्टर श्री ललित गोयल जी का बहुत बहुत धन्यवाद किया