Connect with us

Faridabad NCR

स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की घटिया सड़क के कारण नहीं पहुंची एंबुलेंस, महिला की मौत, निगम अधिकारियों और नेताओं पर केस दर्ज करवाएंगे भडाना

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : शहर के वार्ड नंबर 9 उत्तम नगर में महिला की मौत का मामला तूल पकड़ने लगा है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य धर्मवीर भडाना ने इसे साधारण मौत नही हत्या बताई है और मानवाधिकार आयोग जाकर आरोपी नेताओं और अधिकारियों के ऊपर एफ आई आर दर्ज करवाने की बात कही है।
मीडिया को संबोधित करते हुए धर्मवीर ने कहा कि फरीदाबाद स्मार्ट सिटी है और ऐसी मौतों से ही स्मार्ट सिटी पर सवाल उठ रहा है जहां की एक सड़क पर एंबुलेंस भी नहीं जा सकती और एक महिला की असमय मौत हो जाती है। मामला वार्ड नंबर 9 के उत्तम नगर का है। जहां के समाजसेवी विजेंद्र सिंह डागर की धर्मपत्नी की तबीयत खराब हो गई थी और विजेंदर सिंह डागर ने एंबुलेंस बुलाया लेकिन सड़क की हालत बहुत ही ज्यादा खराब होने के कारण एंबुलेंस वाले ने विजेंद्र सिंह के घर पर जाने से मना कर दिया और गाड़ी वापस लौटा दी। समय से अस्पताल ना पहुंच पाने के कारण महिला की घर में तड़प तड़प कर 6 जुलाई 2023 को मौत हो गई।

धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि देश के तमाम राज्य ऐसे हैं जो हरियाणा से बहुत पिछड़े हुए हैं लेकिन वहां भी एंबुलेंस और अन्य सुविधाएं पहुंच जाती हैं लेकिन हरियाणा के फरीदाबाद में जो एशिया की सबसे बड़ी उद्योग नगरी कहा जाता है और स्मार्ट सिटी भी है वहां शहर की एक कॉलोनी में एंबुलेंस ना पहुंच पाना बहुत ही शर्म की बात है। उन्होंने बताया कि इस सड़क को लेकर स्थानीय निवासी लगभग 5 साल पहले नगेंद्र भड़ाना के घर के कई चक्कर काटे थे उसके बाद अब विधायक नीरज शर्मा के घर के चक्कर काट रहे हैं और नगर निगम के दफ्तर के चक्कर भी काट रहे हैं। नेताओं और अधिकारियों ने कागजों पर दो बार यह सड़क बनवा दी है लेकिन जमीन पर कोई काम नहीं हुआ। जो भ्रष्टाचार का जीता जागता सबूत भी है। इन्हीं सब की लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई है और इनके खिलाफ हत्या का मामला बनता है।

इस मौके पर वार्ड नंबर 9 के आम आदमी पार्टी के भावी पार्षद पद के उम्मीदवार मेहरचंद हरसाना ने बताया कि क्षेत्र से पलायन जारी है जिसका मुझे बहुत बड़ा दुख है और मैं हरियाणा के मुख्यमंत्री फरीदाबाद के जिला अधिकारी और नगर निगम कमिश्नर से मांग करता हूं कि जल्द से जल्द सड़क बनवाई जाए ताकि पलायन रुक सके। उन्होंने बताया कि महिला की तेरहवीं के बाद नगर निगम पर एक बहुत बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा जो अनिश्चितकालीन तक चलेगा जब तक सड़क बनी शुरू नहीं हो जाती।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com