Faridabad NCR
अमृत सरोवर मिशन तालाबों के नवीनीकरण में मील का पत्थर साबित होगा : जितेंद्र यादव
सरकार द्वारा आगामी एक मई को मजदूर दिवस मनाने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सरकार द्वारा पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। अमृत महोत्सव के तहत सरकार की घोषणा अनुसार प्रत्येक जिला में कम से कम 75 अमृत सरोवरों का निर्माण किया जाएगा। इन अमृत सरोवरों का निर्माण मुख्यत: सरकारी, पंचायती जमीन पर करवाया जाएगा। जहां बंजर भूमि या ऐसी भूमि जिसमें पेड़ आदि न हो या बहुत कम हो, को ही प्राथमिकता दी जाएगी।
सीईओ जिला परिषद सतेन्द्र दुहन ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर गांव अटाली में, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा गांव गढ़ खेड़ा में, बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा धौज में, फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता मोहल्ला में, तिगांव के विधायक राजेश नागर के तिगांव में, एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा पाली में और मंडल आयुक्त राजेश जून गांव भनकपुर में अमृत सरोवर के कार्यक्रमों का विधिवत शुभारंभ करवाएंगे।
इन अमृत सरोवरों के निर्माण से एक ओर जहां बंजर भूमि का सदुपयोग हो सकेगा, वहीं दूसरी तरफ जल के संग्रहण व भूजल स्तर बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी। इसके अलावा इन अमृत सरोवरों के आस-पास पेड़-पौधे और हरियाली आदि लगवाकर सुन्दर बनाया जाएगा। जिन्हे देखने के लिए आएंगे।
हरियाणा राज्य में माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा मजदूर दिवस के अवसर पर 1 मई 2022 को जिला सोनीपत के गांव नेहरा में एक राज्य स्तरीय समारोह में अमृत सरोवर मिशन का शुभारंभ किया जाएगा। इसी दिन सभी मंत्री, सभी सांसद महोदय एवं सभी विधायकों द्वारा भी राज्य के प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र एवं विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में अमृत सरोवर मिशन का शुभारंभ किया जाएगा।