Faridabad NCR
बल्लभगढ़ विधानसभा के विकास के लिए 20 करोड़ रुपये की राशि मंजूर, विकास को लगेगें नए आयाम : मूलचंद शर्मा

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 3 मई बल्लभगढ़ विधानसभा को हरियाणा सरकार ने विकास कार्यों के लिए 20 करोड रुपए की सौगात देते हुए उपरोक्त राशि मंजूरी का पत्र जारी किया है।
प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ विधानसभा के प्रत्येक वार्ड को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए 20 करोड रुपए की डिमांड सरकार को भेजी थी जिससे सरकार ने मंजूर करते हुए बल्लभगढ़ के विकास को और गति देने का काम किया है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में लगातार विकास की ऊंचाइयां छू रहा है और बल्लभगढ़ के विकास के लिए भी सरकार ने खजाने का मुंह खोल रखा है।
उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा में सीवर लाइन, RMC सड़कों, पार्क, नाली निर्माण सहित अन्य कार्यों के लिए सरकार ने 20 करोड रुपए की मंजूरी दी है।
मंजूरी मिलने के बाद विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ विधानसभा के भाजपा पार्षदगण और गणमान्य जन के साथ चर्चा की उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ के विकास में कोई कमी नहीं रहने दूंगा।
बल्लभगढ़ का विकास हरियाणा में नंबर वन पर लाने के लिए वह लगातार कार्य कर रहे हैं और यह विकास कार्य का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
पूर्व केबिनेट मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि जल्द ही मंजूर हुए इस विकास के पैसे से नगर निगम प्रशाशन बल्लबगढ़ में कराए जाने वाले कार्यों को शुरू करेगा।
इस मौके पर टीपरचंद शर्मा, पार्षद रवि भगत, पार्षद महेश गोयल, पार्षद सोनू वैष्णव, ज्ञानेंद्र भारद्वाज, मास्टर जयप्रकाश, महावीर सैनी, बृजलाल शर्मा, पीएल शर्मा, कोशल पंडित योगेश शर्मा, स्वराज भाटी, जगत भूरा,बुद्धा सैनी, चन्द्रसेन, चंदर जनता कालोनी भी मौजूद रहे।