Connect with us

Faridabad NCR

आम आदमी पार्टी के बडख़ल एवं एनआईटी विधानसभा क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण बैठक नीलम-बाटा रोड स्थित ओला होटल में आयोजित

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 21 अगस्त। आम आदमी पार्टी के बडख़ल एवं एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को नीलम-बाटा रोड स्थित ओला होटल में आयोजित की जाएगी। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता, अनुराग ढांडा एवं संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर उपस्थित रहे, जबकि बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने की। इस बैठक को हरियाणा में होने वाले 2024 विधानसभा चुनावों की तैयारियों से जोडक़र देखा जा रहा है। आम आदमी पार्टी पूरे हरियाणा प्रदेश में विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठकें आयोजित कर रही है। इसी कड़ी में आज बडख़ल एवं एनआईटी विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक की गई। बैठक में निगम चुनावों की समीक्षा बैठक एवं तैयारी को लेकर भी चर्चा की गई। वार्डों में तैयारी करने वाले प्रत्याशियों का भी ऑब्जर्वेशन एवं आंकलन भी इस बैठक में किया गया। बैठक में उपस्थि कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने निगम चुनावों, पंचायती राज संस्था के चुनावों की तैयारियों एवं रणनीति पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी जीत के साथ आगाज करना चाहती है। फरीदाबाद व गुडग़ांव नगर निगम की सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी सिम्बल पर चुनाव लड़ेगी। सभी वार्डों से प्रत्याशियों की होड लगी हुई है, जिसके लिए विधानसभा प्रभारी एवं वार्ड सर्वेयर नियुक्त कर दिए गए हैं, जो जमीन से सही रिपोर्ट देंगे। इसी के आधार पर प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा। हमारा प्रयास होगा कि मजबूत प्रत्याशियों को मैदान में उतारा जाए, जो जीत पार्टी की झोली में डाल संक। उन्होंने बताया कि इन चुनावों के साथ-साथ आम आदमी पार्टी पूरे हरियाणा में तैयारी कर रही है और कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है। हम चाहते हैं 2023 तक पार्टी पूरे प्रदेश में मजबूती के साथ खड़ी हो जाए और अधिक से अधिक लोग पार्टी से जुड़ें। इसके लिए विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौपी जा रही हैं। इस मौके पर वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा एवं संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का मुख्य एजेण्डा नगर निगम चुनाव में भ्रष्टाचार होगा। आज प्रदेश की जनता पूरी तरह से भ्रष्टाचार से आहत है और भाजपा सरकार के नेता एवं अधिकारी आम जनता के पैसे को दोनो हाथों से लूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है, पार्टी लगातार बढ़ रही है और आने वाले निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। फरीदाबाद में होने वाले नगर नगम चुनावों तक इस उत्साह को बनाए रखने का आह्वान उन्होंने कार्यकर्ताओं से किया और कहा कि हरियाणा के अंदर आम आदमी की लोकप्रियता दिन और रात बढ़ती जा रही है। आम आदमी पार्टी ने तय किया है स्वच्छ राजनीति के साथ-साथ लोगों के बीच से भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब की भांति हरियाणा विधानसभा में होने वाले चुनावों में प्रदेश के धुरंधरों को आम आदमी धूल चटाएगा। इससे पूर्व आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता, अनुराग ढांडा एवं संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर को बुके देकर जोरदार स्वागत किया। आज की इस बैठक में मुख्य रूप से जिला महासचिव भीम यादव, रघुवर दयाल, राम गौर, संदीप राव, नरेश शर्मा, हितेश पाल्टा, गुलशन बग्गा, राकेश भड़ाना, सुनील ग्रोवर, राजूदीन, विनोद भाटी, ओ पी वर्मा, चंचल तंवर, धीरज यादव, हंसराज दायमा, मनीष भाटिया, सतबीर एवं हिमांशु शेट्टी आदि मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com