Faridabad NCR
राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद में इतिहास एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के नवांकुर छात्र छात्राओं के लिए ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया
 
																								
												
												
											Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद के प्रांगण में इतिहास एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के नवांकुर छात्र छात्राओं के लिए ओरियंटेशन (Orientation) कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्यातिथि आदरणीया प्राचार्या ड़ॉ. रुचिरा खुल्लर जी मौजूद रहीं… इस अवसर पर मंच का संचालन करते हुए ड़ॉ. विमल प्रकाश गौतम जी नें महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताते हुए कहा कि छात्रों कोई भी शिक्षण संस्थान उसके छात्र-छात्राओं की उपलब्धियों से जाना जाता है न कि भवन से अतः आप सभी इस बात को जेहन में रखते हुए अपनी पढ़ाई के साथ साथ सर्वांगीण विकास हेतु अन्य गतिविधियों में भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर अपने परिवार जनों का नाम रोशन करें… इस मौके पर इतिहास विभाग की अध्यक्षा ड़ॉ. कविता सैनी नें NEP-2020 के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि आपके सुनहरे भविष्य के लिए IAS जैसी परीक्षाओं के लिए इतिहास का विशेष योगदान होता है… ड़ॉ.योगवती जी, ड़ॉ.सुषमा जी, ड़ॉ. अनिता जी एवं ड़ॉ. मनोज जी नें इतिहास विषय के पाठ्यक्रम पर विस्तार से बताते हुए कहा कि… इतिहास विभाग की समयसारिणी और कक्षाओं के अतिरिक्त जब भी किसी प्रकार की जानकारी के लिए आपका हमेशा स्वागत है…

 
								