Faridabad NCR
आंगनवाड़ी वर्कर ममता शर्मा ने गरीब लोगों को खिलाया खाना
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 26 अप्रैल। आंगनवाड़ी वर्कर्स एक तरफ जहां अपने काम के जरिए लोगों की सेवा कर रही हैं, वहीं अपनी ड्यूटी से अलग हटकर भी लोगों को खाना खिलाने का काम कर रही हैं। आंगनवाड़ी वर्कर ममता शर्मा ने रविवार को बाईपास रोड, सैक्टर-3 में गरीबों को खाना खिलाया। उन्होंने कहा कि हमारी ड्यूटी के अलावा भी हमारा कुछ फर्ज बनता है। मानवता की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है और न ही कोई इसका पैमाना है। आज कोरोना वायरस महामारी के चलते हजारों परिवार भुखमरी की कगार पर है। लोगों के काम धंधे खतम हो गए हैं, खाने तक को लोगों के पास राशन नहीं है। इसलिए जो भी लोग सक्षम हैं और सेवा करना चाहते हैं, उनको अवश्य आगे आकर सेवा देनी चाहिए।