Faridabad NCR
अनीता शर्मा ने ग्रीवेंस में फिर उठाया ग्रीनफील्ड अंडरपास का मुद्दा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 27 सितंबर। वरिष्ठ भाजपा नेत्री अनिता शर्मा ने एक बार फिर ग्रीवेंस कमिटी की मीटिंग में ग्रीनफील्ड अंडरपास का मुद्दा जोर शोर से उठाया। जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण परिवाद समिति की बैठक में ग्रीन फील्ड कॉलोनी अडंर पास में जल भराव का मुद्दा उठाते हुए अनीता शर्मा ने कहा कि अंडर पास का जो भयावह नजारा इस बरसात के दौरान क्षेत्र के लोगों ने देखा है वह प्रशासनिक लापरवाही का जीता जागता उदाहरण है। प्रशासन को इस तरफ काफी ध्यान देने की आवश्यकता है। जहां तक ग्रीनफील्ड कॉलोनी को नगर निगम को सौंपने की बात है, वो एक सरकारी प्रोसेस है। उसमें जो भी समय लगेगा, वो लगेगा। लेकिन, जब तक कॉलोनी में सुविधाओं की कमी नहीं रहने दी जानी चाहिए। जहां तक इस अंडरपास के निर्माण की बात है तो शायद रेलवे डिपार्टमेंट के अलावा क्षेत्र के हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण फरीदाबाद द्वारा इसका संयुक्त रूप से निर्माण किया गया था, लेकिन दोनों ही तरफ के अधिकारी कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं और इस तरफ आकर यह भी नहीं देखते कि इस अंडरपास में क्या कुछ करने की जरूरत है। इस गंदे पानी को इस अंडरपास में आने से रोका जाए, आवश्यक मरम्मत कार्य इसमें कर दिया जाए। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अनिता शर्मा द्वारा दी गई शिकायत पर कार्यवाही के निर्देश दिए और क्षेत्र में विकास को लेकर एक कमिटी बनाने के निर्देश दिए, जिसमें अनीता शर्मा और प्रेम सिंह धनखड़ की संयुक्त रूप से जिम्मेदारी लगाई गई। अधिकारियों से इस समस्या की जांच जल्द से जल्द करने को कहा और अगली बैठक में इसकी जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी।