Faridabad NCR
शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्मदिवस पर अनीता शर्मा ने गरीब बच्चों को बांटी पुस्तकें एवं स्टेशनरी
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी के 133 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भगत सिंह युवा दल द्वारा दयाल नगर फरीदाबाद में गरीब बच्चों को पुस्तकें एवं स्टेशनरी की वस्तु वितरण की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनीता शर्मा, भाजपा नेत्री एवं समाज सेविका ने शिरकत की, जिनका भगत सिंह युवा दल के अध्यक्ष मनीष राय और उपाध्यक्ष सौरव उपाध्याय, सदस्य आकाश शर्मा नंदकिशोर, राजन, जयंत शर्मा, सौहेल खान, अभिषेक राय, ईसब खान, सैफ अली खान, रोहित, विनोद यादव, अनिल यादव, सतीश कुमार, विशाल राय, अंकित भड़ान, प्रशांत कुमार, विकास सहित भगत सिंह युवा दल के सभी सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके बाद अनीता शर्मा ने पुस्तक वितरण एवं पौधारोपण का कार्य किया। अनीता शर्मा ने बच्चों को भगत सिंह के बारे में बताया और उनके जीवन पर प्रकाश डाला। बच्चों ने अपने द्वारा भगत सिंह की बनाई तस्वीर को अनीता शर्मा को दिखाया, जिसमें अनीता शर्मा ने 3 बेस्ट तस्वीरों को चुनकर उन बच्चों को पुरस्कृत किया और सभी अन्य बच्चों का हौसला बढ़ाया। अनीता शर्मा ने बच्चों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में अब्दुल का किरदार निभाने वाले अभिनेता से मुलाकात करवाई, जिससे बच्चे अति उत्साहित नजर आए।