Connect with us

Faridabad NCR

फरीदाबाद में धूमधाम से अन्न वितरण कर मनाया गया अन्नपूर्णा उत्सव 

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :19 अगस्तI दो दिवसीय अन्नपूर्णा  उत्सव के अन्तर्गत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं,नेताओं व जन प्रतिनिधियों  द्वारा सरकारी राशन वितरण केन्द्रों पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत नि:शुल्क राशन वितरण किया जा रहा है। फरीदाबाद जिले के सभी 20 मंडलों के अंतर्गत सभी राशन की दुकानों पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जिले के गरीब व जरूरतमंद लोगों को प्रति व्यक्ति पांच किलो मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। आज अन्नपूर्णा उत्सव के दूसरे दिन फरीदाबाद से विधायक नरेन्द्र गुप्ता और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना  के ज़िला संयोजक वज़ीर सिंह डागर ने पंकज रामपाल, मंडल अध्यक्ष सचिन शर्मा, कुलदीप साहनी, नीरज मित्तल, राकेश मोर्य और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संत नगर ओल्ड फरीदाबाद में गरीब व जरुरतमंद लोगों को राशन वितरित किया। बडकल विधानसभा के पटेल भवन, मेहता चौक, एस जी एम नगर में विधायक सीमा त्रिखा ने जिला सह संयोजक राजकुमार वोहरा, मंडल अध्यक्ष सतेन्द्र पाण्डेय, करमबीर बैसला, ओमप्रकाश धींगडा, अंजू के साथ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन बाँटा। पृथला विधानसभा के मोहना में जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र नेहरा और किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुखबीर मलेरना ने मंडल अध्यक्ष भूपेन्द्र और गाँव के सरपंच भाजपा कार्यकर्ताओं और गण मान्य लोगों के साथ राशन बाँटा। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा की देश के करोड़ों लोगों को नि:शुल्क अन्न उपलब्ध करवाकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री बहुत ही नेक और पूण्य कार्य कर रहे हैं देश के किसी गरीब को भूखा नहीं रहना पड़ेगा देश के करोड़ों लोगों की भूख के बारे में सोचने का कार्य नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र और मनोहर लाल जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है वर्ना पहले की सरकारों के समय में गरीबों को भूखा सोना पड़ता था। विधायक सीमा त्रिखा ने कहा की फरीदाबाद प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नवम्बर  तक हर महीने नि:शुल्क राशन बाँटा जाएगा और फ़रीदाबाद के हर गरीब को 5 किलो गेहूं प्रति व्यक्ति प्रति माह राशन डिपो के माध्यम से वितरित किया जाएगा। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश के जरूरतमंद, गरीब, मजदूर और किसानों को अनेक योजनाओं के माध्यम से सशक्त करने का काम किया जा रहा हैI गरीब की भूख के बारे में जो आज तक किसी सरकार ने नहीं सोचा लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वो है जो हमेशा गरीब के लिए सोचते हैं उन्होंने गरीब की भूख के बारे में सोचा और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से देश के 80 करोड़ गरीब लोगों को अन्न उपलब्ध कराया जायेगा। सीमा त्रिखा ने प्रधानमंत्री जी का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना लागू करने के लिए आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ उप महापौर देवेन्द्र चौधरी और पार्षद अजय बैसला के नेतृत्व में हरकेश नगर में सैंकड़ों लोगों को निशुल्क राशन बंटवाया। जिले के महामंत्री आर एन सिंह, उपाध्यक्ष लखमी चंद भारद्वाज, जिला सचिव मुकेश अग्रवाल और जिला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता ने फरीदाबाद विधानसभा के पटेल नगर बस्ती सेक्टर 4 में राशन बाँटा। इसके अलावा जिले के सभी वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता अपने अपने क्षेत्र में राशन डिपो पर लोगों को राशन बाँट रहे हैं I पिछले 2 दिनों से फरीदाबाद की सभी कॉलोनी, सेक्टर और गांवों में स्थित 600 सरकारी राशन की दुकानों पर उत्सव का माहौल नजर आ रहा है। भारतीय जनता पार्टी के नेता अपने जिला, विधानसभा और मंडलों के  संयोजकों की देख रेख में समुचित व्यवस्था पर नजर बनाये हुए हैं और बहुत ही व्यवस्थित तरीके से लोगों को राशन बांटने में मदद कर रहे हैं। हर किसी को इस योजना का फायदा मिलेगा इसकी पूरी तरह देखरेख की जा रही है।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com