Faridabad NCR
आगामी कुरुक्षेत्र में 22-23 अगस्त को राज्य स्तरीय सम्मेलन में लंबित माँगों को लेकर आंदोलन का ऐलान
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की सूरजकुंड स्थित् मोटेल सनबर्ड, लेकव्यू हट्स और हर्मिटेज हट्स यूनिट का चुनाव राज्य कमेटी के महासचिव सुभाष देसवाल, उप प्रधान दिगंबर सिंह, प्रैस सचिव टीकाराम शर्मा, संगठन सचिव लच्छीराम, सचिव वीरेंद्र शर्मा, मुरारीलाल और अशोक कुमार की देख रेख में कराया गया। हर्मिटेजहट्स से प्रधान रतिपाल, सचिव सतवीरऔर कैशियर जशवीर को चुना गया।मोटेल सनबर्ड्स से प्रधान रामजीत, सचिव राजेश औरकैशियर प्रदीप/सर्वेश औरलेक व्यू हट्स से प्रधान देवराज, सचिव सुभाष कुमार और कैशियर सुनील को चुना गया।
नवनिर्वाचित कमेटियों को संबोधित करते हुए राज्य कमेटी के नेताओ ने बताया कि पर्यटन निगम में दो महीने से प्रबंध निदेशक का पद ख़ाली पड़ा है जिसकी वजह से निगम कर्मचारियों की लंबित माँग जैसे वेतन, सेवा नियम, निजीकरण, निरंतरता में हो रही पदोन्नति और सेवा निवृत कर्मचारियों का हिसाब किताब समय पर देने आदि माँगें रुकी पड़ी हैं।पदाधिकारियों ने कड़े शब्दों में कहा कि वक़्त रहते लंबित माँगों को पूरा नहीं किया गया तो आगामी 22-23 अगस्त कुरुक्षेत्र में राज्य कमेटी के त्रिवार्षिक सम्मेलन में एक बड़े आंदोलन का निर्णय लिया जायेगा।