Faridabad NCR
डीएवी शताब्दी कॉलेज में एनुअल साइंस मैराथन का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीएवी शताब्दी कॉलेज में विज्ञान विभाग व गॉड एंड साइंस क्लब द्वारा ग्लोबल साइंस फॉर ग्लोबल well-being विषय पर एनुअल साइंस मैराथन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर मनीषा गर्ग, प्रोफेसर, जे सी बोस वाईएमसीए यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद व कार्यवाहक प्राचार्य डॉ सविता भगत ने दीप प्रज्वलन व डीएवी गान द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉक्टर मनिशा गर्ग ने छात्रों को साइंटिफिक एटीट्यूड अपनाते हुए जीवन में सफलता करने के गुर सिखाए। उन्होंने भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम व प्रसिद्ध वैज्ञानिक श्री सीवी रमन के जीवन के कुछ रोचक रोचक तथ्यों को छात्रों के साथ साझा किया। कार्यक्रम में क्विज व कोलाज मेकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़, द्वितीय स्थान पर जीजीडीएसडी कॉलेज, पलवल व तृतीय स्थान पर केएल मेहता दयानंद कॉलेज, फरीदाबाद की टीम रही। कोलाज मेकिंग कंपटीशन में प्रथम स्थान गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वुमन फरीदाबाद की प्रिया, द्वितीय स्थान जीजीडीएसडी कॉलेज, पलवल के लखनलाल व तृतीय स्थान गवर्नमेंट कॉलेज, तिगांव की प्रीति ने हासिल किया। इस वर्ष रनिंग ट्रॉफी के विजेता जीजीडीएसडी कॉलेज, पलवल के छात्र रहे। कार्यवाहक प्राचार्य डॉक्टर सविता भगत ने छात्रों को अपने अंदर जिज्ञासा जागृत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने एक रोचक कहानी द्वारा छात्रों को समझाया कि किसी भी नए अविष्कार के पीछे जिज्ञासु प्रवृत्ति का होना आवश्यक है। कार्यक्रम के संयोजक मैडम सुजाता व मिस रविंदर कौर व ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री मिस पूजा व मिस सुरुचि रहे। क्विज मास्टर्स के रूप में श्री पंकज शर्मा व मैडम रिश्ता ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। अंत में डॉ राजकुमारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।