Connect with us

Faridabad NCR

काग्रेंस को एक और झटका, काग्रेंस व्यापार सैल के पूर्व जिला महासचिव ने थामा आप का दामन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 21 मई। पंजाब में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद इसका सीधा असर हरियाणा प्रदेश में साफतौर पर देखने को मिल रहा है। कांग्रेस पार्टी पिछले काफी समय से हरियाणा में खत्म होती नजर आ रही है। हरियाणा प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन के बार-बार विस्तार करने की बातें कही लेकिन अभी तक कांग्रेस का संगठन का विस्तार नहीं होने के चलते कई बड़े नेता असंतुष्ट नजर आ रहे थे। जिसके चलते कई वर्षों तक कांग्रेस में रह चुके काग्रेंस व्यापार सैल के पूर्व जिला महासचिव राजेन्द्र धल एवमं नगर निगम में 40 साल तक सेवा करने वाले महेश शर्मा और उनके साथ यश देव, यशपाल शर्मा फौजी, श्रीपाल शर्मा फौजी, रामदेव चौहान, किशन शर्मा, सुबेदार राजेन्द्र शर्मा फौजी, राजकुमार पाण्डे के साथ दर्जन भर साथियो को जिलाध्यक्ष धरमबीर भड़ाना के नेतृत्व में रघुवर दयाल, राजेन्द्र शर्मा, राकेश भड़ाना, गुलशन बग्गा, भावी मेयर ओ.पी. वर्मा, मुल्कराज भड़ाना, एन.आई.टी. विधानसभा अध्यक्ष राकेश कुमार, मनोज कुमार, राम गौर एवं प्रवेश मेहता ने टोपी पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने कहा की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह से दिल्ली की आम जनता के लिए अलग तरह से नीतियां बनाई। उन्होंने स्वास्थ्य शिक्षा के साथ बिजली को फ्री देने की योजना बनाई जिससे लोगों में विश्वास पैदा हुआ। इसी विश्वास पर आम जनता सरकार बनाती है। उन्होने कहा की दिल्ली के कामों से प्रभावित होकर व जिस तरह से पंजाब में परिणाम आए उन सबको देख राजेन्द्र धल पार्टी में शामिल हुए। धर्मबीर भड़ाना ने कहा की हरियाणा प्रदेश में भाजपा जेजेपी गठबंधन ने प्रदेश को विनाश पर लाकर खड़ा कर दिया है, इससे यह साफ जाहिर होता है कि 2024 के आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी जीत हासिल करेगी और जितने भी भाजपा व कांग्रेस के नेता हैं इन्हें घर पर बैठना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं जिसमें मेहनती, ईमानदार और कर्मठ कार्यकर्ताओं की कोई कद्र नहीं है, बल्कि जो चापलूस और चतुर, चालाक लोग हैं उसी का पार्टी में मान सम्मान होता है। ऐसे में पहले जहां प्रदेश में तीसरा विकल्प नहीं था। अब आम आदमी पार्टी जनता का पहला विकल्प बन गया है, इसमें सिर्फ साफ, स्वच्छ, ईमानदार छवि के लोग ही हैं जो दिल्ली में बेहतर शिक्षा स्वास्थ्य और अन्य मूलभूत सुविधाएं लोगों को प्रदान कर रहे हैं। वही सुविधाएं हरियाणा में आप की सरकार आने पर दी जाइगीं। इस अवसर पर राकेश भड़ाना, ओ.पी वर्मा, गुलशन बग्गा, राजेन्द्र शर्मा एवं प्रवेश मेहता ने सयुक्त बयान में कहा की भाजपा और कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी में काम करने वाला हर नेता और कार्यकर्ता जिसकी विचारधारा आम आदमी पार्टी के साथ मिलती है। ऐसे सभी नेता, कार्यकर्ताओं का आम आदमी पार्टी में स्वागत है। आने वाले समय में कई और बड़े चेहरे आप से जुड़ेंगे। उन्होने कहा की जो लोग कांग्रेस-बीजेपी में रहते हुए भी लोगों के कल्याण के लिए काम करना चाहते थे, लेकिन वहां रहकर ऐसा नहीं कर सके ऐसे लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होने कहा की भाजपा सरकार सत्ता के बावजूद भी गुणवत्तायुक्त शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, महिलाओं को सुरक्षा देने में विफल रही है। जबकि दिल्ली में सिर्फ सात साल में अरविंद केजरीवाल की सरकार में शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक हर क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किया है। इससे प्रभावित होकर ही लोग आप में रहे हैं।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com