Faridabad NCR
बल्लभगढ़ को एक ओर सौगात : परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :15 जुलाई। हरियाणा के माननीय परिवहन एवं खनन मंत्री पं मूलचन्द शर्मा कल शुक्रवार 16 को सुबह 10:00 बजे राजा नाहर सिह भवन के आगे सेक्टर – 3 के टी पॉइंट पर लगभग 2 करोड़ रुपये की धनराशि की लागत से डाली गई सीवर लाइन का उद्धघाटन करगे । इस बड़ी सीवर के जुड़ने से वार्ड 35 व वार्ड 37 के सेक्टर-3 और नाहर सिंह कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी, चावला कॉलोनी, पूर्वी चावला कॉलोनी, शिव कॉलोनी के लोगो को सीवर ओर गंदे पानी की समस्या से राहत मिलेगी।