Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : नगर निगम महापौर श्रीमती प्रवीण जोशी ने बताया कि बड़खल क्षेत्र की वर्षों से लंबित सीवरेज समस्या अब खत्म होने जा रही है। सुरजकुंड पार्किंग एरिया की भूमि पर निगम द्वारा एसटीपी (STP) स्थापित करने की मंजूरी मिल गई है।
महापौर ने बताया कि इस एसटीपी पर लगभग 12 करोड़ रुपये खर्च होंगे और यह शिव दुर्गा विहार, लक्कड़पुर व दयालबाग क्षेत्र सहित बड़खल की बड़ी आबादी को लाभान्वित करेगी। इससे न केवल सीवरेज की समस्या का स्थायी समाधान होगा बल्कि जल संरक्षण में भी अहम योगदान मिलेगा।
उन्होंने कहा कि इस एसटीपी से प्राप्त जल का उपयोग जमीन रिचार्ज, राजहंस होटल, ग्रीन बेल्ट सिंचाई और सूरजकुंड मेले के दौरान छिड़काव के लिए किया जाएगा। लगभग 1.4 हेक्टेयर भूमि पर बनने वाला यह प्लांट हजारों लोगों को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाएगा।
महापौर ने बताया कि परियोजना की देरी का मुख्य कारण उपयुक्त भूमि का अभाव था। निगम के पास उपलब्ध भूमि ऊंचाई पर होने से लागत बढ़ रही थी, जबकि अन्य भूमि ग्रुप हाउसिंग के लिए चिन्हित थी। पर्यटन विभाग से अनुमति लेकर सरकार के करोड़ों रुपये की बचत हुई है।
महापौर श्रीमती प्रवीण जोशी ने इस घोषणा को पूरा करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल जी , हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी , केंद्रीय मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर जी और कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल जी का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि –”बड़खल की जनता के हित में वर्षों से अटकी इस परियोजना को आगे बढ़ाना और फरीदाबाद के विकास कार्यों को गति देना ही मेरा संकल्प है।”