Connect with us

Faridabad NCR

युवा मतदाताओं के लिए वोट बनवाने का एक और मौका: विक्रम सिंह

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 03 अक्टूबर। डीसी व जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार जिला में मतदाता सूची के शुद्धिकरण का कार्य निरंतर जारी है।  बीएलओ स्कूल की समाप्ती के बाद भी वोटर लिस्ट पर गंभीरता से कार्य  कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि  प्रजातंत्र की मजबूती के लिए युवा आवश्यक रूप से मत जरूर बनवायें।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि 10 अक्टूबर से आगामी 26 अक्टूबर जिला में मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए। वहीं  बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची का शुद्धिकरण करें।

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार  27-10 2023 को मतदाता सूची का ड्राफ्ट इलेक्ट्रोल पब्लिकेशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर से 09 दिसम्बर तक दावे व आपत्तियां दर्ज की जाएंगी। वहीं 04 व 05 नवम्बर तथा 02 व 03 दिसम्बर- 2023 को विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। दावे और आपत्ति का 26-12-2023 को निपटान किया जाएगा। 05-01-2024 को इलेक्ट्रोल का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा। इसके लिए सभी बीएलओ और सुपरवाइजर को ट्रेनिंग दी जाएगी।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com