Faridabad NCR
अंत्योदय सरल हैल्पलाईन टोल फ्री नम्बर को किया गया सीधी लाईन में स्थानांतरित : यशपाल
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 10 जून। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं एवं सेवाओं को ऑनलाईन संचालित किया जा रहा है। अंत्योदय भवन के माध्यम से इन योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इन सेवाओं व योजनाओं को ऑनलाईन करने से पारदर्शिता बढ़ी है और पात्र लोगों तक निर्धारित अवधि में इनका लाभ पहुंच रहा है। सरकार द्वारा विभिन्न सेवाओं के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। अंत्योदय सरल पोर्टल पर विभिन्न योजनाओं व सेवाओं के लिए ऑन लाईन आवेदन करना होता है ताकि आमजन को सम्बंधित कार्यालयों के बार-बार चक्कर न काटनें पड़े। सरकार द्वारा अंत्योदय सरल हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर 1800-2000-023 को अब सीधी लाइन 0172-3968400 में स्थानांतरित किया गया है।